मिनी कूपर EV और कंट्रीमैन EV से 1 सितंबर को उठेगा पर्दा, जानिए इनकी खासियत
क्या है खबर?
कार निर्माता मिनी 1 सितंबर को नई मिनी कूपर EV और कंट्रीमैन EV से पर्दा उठाने के लिए तैयारी कर रही है।
कंट्रीमैन का आकार मौजूदा मॉडल से बड़ा होगा, जबकि कूपर हैचबैक में एक नया केबिन डिजाइन दिया गया है।
कूपर के डैशबोर्ड पर एक गोलाकार स्क्रीन इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट फंक्शन दोनों का कार्य करेगी, जबकि एक हेड-अप डिस्प्ले ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाता है। अन्य बटन सेंटर स्टैक पर स्थित एक अंडाकार एलिमेंट में सेट किए गए हैं।
कूपर
कूपर EV सिंगल चार्ज में देगी 400 किलोमीटर की रेंज
दोनों इलेक्ट्रिक कारों के पावरट्रेन के बारे में पहले ही खुलासा हो चुका है। ये दोनों E और SE वेरिएंट में पेश होंगी।
3 दरवाजे वाली हैचबैक केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी। कूपर E में पावरट्रेन 181bhp की पावर देने में सक्षम होगा, जबकि SE स्पेक में 215bhp का आउटपुट देगा।
इनमें क्रमश: 40.7kw और 54.2kw क्षमता के बैटरी पैक मिलेंगे। यह इलेक्ट्रिक वाहन सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा।
कंट्रीमैन
कंट्रीमैन EV में मिलेगी 450 किलोमीटर की रेंज
मिनी कंट्रीमैन EV नई BMW iX1 के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करेगी। इसका बेस E ट्रिम 54kw क्षमता की बैटरी के साथ पेश होगा, जिसमें सिंगल मोटर सेटअप 188bhp की पावर जनरेट करता है।
SE ट्रिम एक दोहरी इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ कुल 308bhp की पावर पैदा करता है।
यह इलेक्ट्रिक कार 64kw क्षमता की बैटरी के साथ आएगी और फुल चार्ज होने पर 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।