मिनी कूपर कारों की भारत में बढ़ी कीमत, जानिए कितना हुईं महंगी
कार निर्माता मिनी ने भारत में अपनी कारों की पूरी रेंज की कीमतों में बदलाव किया है। मिनी कूपर के एंट्री लेवल मॉडल कूपर S की कीमत में 1.20 लाख रुपये की वृद्धि की गई है। इसके बाद इस कार की कीमत 40 लाख रुपये से बढ़कर 41.20 लाख रुपये हो गई है। इसी तरह कूपर S स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट वेरिएंट को अब 40.58 लाख रुपये की जगह 41.78 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा।
कन्वर्टिबल और JCW मॉडल को वेबसाइट से हटाया
मिनी इंडिया ने कंट्रीमैन कूपर S JCW इंस्पायर की कीमत में 1.40 लाख रुपये बढ़ाए हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 47.40 लाख रुपये हो गई है। 3-डोर इलेक्ट्रिक कार कूपर SE 1.60 लाख रुपये महंगी हो गई है। अब इसकी कीमत 50.90 लाख रुपये से बढ़कर 52.50 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) पर पहुंच गई है। इसके साथ ही कार निर्माता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से मिनी कूपर कन्वर्टिबल और कूपर JCW मॉडल को भी हटा दिया है।