अगले साल पेट्रोल इंजन में लॉन्च हो सकती है MG ZS कार, टेस्टिंग में आई नजर
क्या है खबर?
MG मोटर साल 2021 की पहली छमाही में भारत में अपनी लोकप्रिय कार ZS SUV के पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है।
इसे हाल ही में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के समय इस कार की डिजाइन के बारें में काफी जानकारी मिली है।
सामने आई तस्वीरों के अनुसार इसमें ढलान वाली छत, ब्लैक आउट बी पिलर और एलॉय व्हील लगाए गए हैं।
आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानें।
जानकारी
कार में लगाए गए 17 इंच के व्हील
MG ZS के पेट्रोल वेरिएंट की डिजाइन वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम (UK) में बिक रहे मॉडल के समान ही है।
इसमें एक ब्लैक हेक्सागोनल ग्रिल, एक बड़ा एयर वैंट और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स लगाई गई हैं।
इसके साथ ही इसमें ORVM और 17 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं। वहीं, कार में अपडेटेड बम्पर और नए LED टेललाइट्स भी लगाई गई हैं।
केबिन
केबिन होगा काफी शानदार
2021 में आने वाली इस नई ZS के केबिम में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
इसके साथ ही इसका केबिन एक सन रूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील से लैस होगा।
इतना ही नहीं, कार में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल मिलेगा।
सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर और एक रियर व्यू कैमरा होगा।
इंजन
दिया जाएगा दमदार इंजन
इस नई कार में कंपनी ने पेट्रोल का इंजन दिया है।
हालांकि, इंजन को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन खबरों के आनुसार इसमें 1.5 लीटर का इंजन लगा होगा, जो 118bhp की पावर और 150nm का टॉर्क देगा।
वहीं, 1.3 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन 161bhp की पावर के साथ 230nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा।
इंजन पांच स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकता है।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
कीमत को लेकर भी कंपनी ने अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे MG मोटर भारत में 9-14 लाख रुपये के बीच में लॉन्च कर सकती है।