MG ने मार्च में बेचीं 4,600 से ज्यादा गाड़ियां, बिक्री में आई गिरावट
कार निर्माता MG मोटर्स को पिछले महीने भारतीय बाजार में बिक्री में तगड़ा झटका लगा है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने मार्च में 4,648 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है। यह आंकड़ा मार्च 2023 की 6,051 बिक्री की तुलना में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। इसके साथ ही कार निर्माता ने बताया कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 की बिक्री में 2022-23 की तुलना में लगभग 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
पिछले महीनों में ऐसे रहे बिक्री आंकड़े
फरवरी में कंपनी के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो इस दौरान 18 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 4,532 गाड़ियां बेची गई थीं। इसकी तुलना में 2023 के इसी महीने में 4,193 कार बिकी थीं। मार्च की बिक्री से तुलना करें तो यह मासिक आधार पर वृद्धि को दर्शाता है। इससे पहले जनवरी में कंपनी की बिक्री और भी कम 3,825 रही थी, जो जनवरी, 2023 में बिकीं 4,114 गाड़ियों की तुलना में गिरावट प्रदर्शित करती है।
कंपनी पोर्टफोलियो का करेगी विस्तार
बिक्री में कमी को देखते हुए MG ने पिछले महीने अपने मॉडल और वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किया था। MG हेक्टर, ZS EV और कॉमेट EV की कीमतों में कटौती के साथ नए वेरिएंट पेश किए गए। कंपनी JSW ग्रुप की साझेदारी में अपने भारतीय पोर्टफोलियो के विस्तार के साथ इलेक्ट्रिक वाहन लाने की तैयारी कर रही है। MG ने कहा कि त्योहारी सीजन में देरी और अन्य कारकों के कारण मार्च में कारों की बिक्री में नरमी देखी गई।