MG मोटर्स और टोयोटा की जुलाई सेल्स रिपोर्ट जारी, जानें कैसी रही दोनों की बिक्री
भारतीय बाजार की दो दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां टोयोटा और MG मोटर्स ने जुलाई महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी हैं। सालाना आधार पर टोयोटा को बिक्री में 50 प्रतिशत का फायदा हुआ है। वहीं, MG मोटर को बिक्री में 5 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। बता दें कि बीते महीने टोयोटा ने कुल 19,693 यूनिट्स, जबकि MG ने कुल 4,013 यूनिट्स की बिक्री की है। आइए जानें जुलाई महीने की इनकी पूरी सेल्स रिपोर्ट।
जुलाई में कैसी रही MG मोटर्स की बिक्री?
जुलाई महीना MG मोटर के कार बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा। इस साल जुलाई में कंपनी ने कुल 4,013 यूनिट्स की बिक्री की है, जो बीते साल इस दौरान बेची गई 4,225 यूनिट्स से कम हैं। इस तरह कंपनी को सालाना आधार पर 5 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, मासिक आधार पर भी कंपनी को 11 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। MG ने जून, 2022 में कुल 4503 यूनिट्स की बिक्री की थी।
जून में कैसी थी MG की बिक्री?
MG मोटर्स ने पिछले साल जून की तुलना में इस साल जून की बिक्री में 27 की प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की थी। जून, 2021 में कंपनी ने 3,558 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, मई में यह आंकड़ा 4,008 यूनिट्स की बिक्री का था।
पिछले महीने कैसी रही टोयोटा की बिक्री?
पिछले महीने भारतीय बाजार में टोयोटा ने 19,693 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं, पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 13,105 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी को 50 प्रतिशत का फायदा हुआ है। वहीं, जून 2022 से तुलना करें तो कंपनी की बिक्री में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि टोयोटा की पिछले महीने की बिक्री अब तक की किसी भी महीने में कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री है।
कंपनी के लिए कैसा था जून का महीना?
टोयोटा ने इस साल जून में भी पिछले साल की तुलना में 87 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की थी। पिछले साल जून में कंपनी मे 8,801 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो इस साल बढ़कर 16,500 यूनिट्स हो गई है। बता दें कि टोयोटा ने मई के मुकाबले जून में 6,284 यूनिट्स कारों की अधिक बिक्री की थी। मई में यह आंकड़ा 10,216 यूनिट्स का रहा था।