Page Loader
MG मोटर्स लेकर आ रही हाइड्रोजन संचालित यूनिक 7 MPV, ऑटो एक्सपो में दिखी झलक
MG मोटर्स लेकर आ रही हाइड्रोजन संचालित यूनिक 7 MPV (तस्वीर: twitter@carboy)

MG मोटर्स लेकर आ रही हाइड्रोजन संचालित यूनिक 7 MPV, ऑटो एक्सपो में दिखी झलक

लेखन अविनाश
Jan 13, 2023
11:07 am

क्या है खबर?

ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी फुल साइज MPV MG यूनीक 7 से पर्दा उठा दिया है। यह हाइड्रोजन से चलने वाली मैक्सस यूनिक 7 वैन का री-बैज वर्जन है, जो वर्तमान में विभिन्न वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस प्योर हाइड्रोजन संचालित इलेक्ट्रिक वाहन (PHEV) में कंपनी की तीसरी पीढ़ी की फ्यूल सेल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। आइये इस MPV के बारे में विस्तार से जानते हैं।

डिजाइन

कैसा है MG यूनिक 7 का लुक?

डिजाइन की बात करें तो MG यूनिक 7 को बेहद आकर्षक लुक मिला है। इसमें तराशा हुआ बोनट, एक बड़ी क्रोम ग्रिल, स्लिम LED हेडलाइट्स, एयर डैम और रेक विंडस्क्रीन दिए गए हैं। इस MPV के किनारों पर इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, बड़े स्लाइडिंग-प्रकार के पीछे के दरवाजे, फ्लेर व्हील आर्च और डिजाइनर ड्यूल-टोन पहिये भी जोड़े गए हैं। इसके पिछले हिस्से में रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर उपलब्ध हैं।

पावरट्रेन

605 किलोमीटर की रेंज देगी MG यूनिक 7

MG यूनिक 7 में एक इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध है। इसे पावरफुल लिथियम-आयन बैटरी पैक और 6.4 किलोग्राम हाइड्रोजन सिलेंडर से जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो यह सेटअप 201hp की अधिकतम पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। फुल टैंक में यह हाइड्रोजन कार 605 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। कंपनी आगे चलकर इसके पावरट्रेन को अपडेट भी कर सकती है और इसमें बड़ा हाइड्रोजन सिलेंडर जोड़ सकती है।

फीचर्स

ADAS तकनीक से लैस है MG यूनिक 7

अंदर की तरफ MG यूनिक 7 में बड़ा सात-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें एक प्रीमियम ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, लेदर अपहोल्स्ट्री, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर AC वेंट के साथ मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल सनरूफ और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध हैं। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

जानकारी

क्या होगी MG यूनिक 7 की कीमत?

MG यूनिक 7 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू होगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

MG ने भारतीय बाजार के लिए अपनी लोकप्रिय SUV MG हेक्टर के 2023 वेरिएंट से पर्दा उठा दिया है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए इस गाड़ी को पहली बार अपडेट किया गया है। इसके फेसलिफ़्टेड मॉडल में बड़े क्रोम-स्टड वाली ग्रिल के साथ नया फ्रंट लुक दिया गया है। साथ ही इसमें वर्टिकल-ओरिएंटेड 14.0-इंच के HD इंफोटेनमेंट पैनल के साथ लेटेस्ट फीचर्स से लैस केबिन दिया गया है। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।