MG मोटर्स की अप्रैल में बिक्री हुई दोगुनी, कंपनी ने बेची 4,551 यूनिट्स
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी MG मोटर्स ने अप्रैल में अपनी कार बिक्री में दोगुना वृद्धि दर्ज की है। कार निर्माता के अनुसार, उसने पिछले महीने 4,551 यूनिट्स बेची हैं, जो पिछले साल अप्रैल में बेची गई 2,008 यूनिट्स की तुलना में लगभग दोगुनी हैं। कारों की बिक्री में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी नई MG हेक्टर SUV की रही है। यह कंपनी का देश में शुरुआत से लेकर अब तक सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा है।
कंपनी ने पिछले दिनों लॉन्च की है कॉमेट EV
कंपनी ने कहा है कि सप्लाई चेन में आ रही समस्या के कारण बिक्री प्रभावित हुई है, जिसमें आगामी महीनों में सुधार होने की उम्मीद है। बता दें, MG मोटर्स इंडिया ने 2019 में हेक्टर SUV की लॉन्च के साथ अपनी शुरुआत की और इसके बाद ZS EV, ग्लॉस्टर और एस्टर जैसे मॉडल पेश किए। कंपनी ने हाल ही में कॉमेट EV को लॉन्च किया है, जिसकी बुकिंग 15 मई से शुरू होगी।