MG मीफा 9 भारत में अगले साल मार्च में होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
MG मोटर्स प्रीमियम MPV मीफा 9 को भारत में अगले साल मार्च में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे कार निर्माता के प्रीमियम रिटेल नेटवर्क MG सेलेक्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। इस डीलरशिप के माध्यम से बिकने वाला पहला मॉडल साइबरस्टर रोडस्टर होगा और इसके तुरंत बाद MG मीफा 9 को लॉन्च किया जाएगा। MPV को पिछले साल ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था और यह जनवरी, 2025 में होने वाले ऑटो एक्सपो में भी पेश होगी।
ऐसा होगा मीफा 9 का लुक
डायमेंशन की बात करें तो MPV की लंबाई 5.2-मीटर, चौड़ाई 2-मीटर और ऊंचाई 1.8-मीटर है। यह 7 और 8-सीटर दोनों लेआउट में आती है। इसमें हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज के फंक्शन साथ पावर्ड सीट्स और फोल्ड-आउट ओटोमन सीट्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं। बॉक्सी लुक में मीफा 9 में पूर्ण-चौड़ाई वाली LED लाइट बार, बंपर पर लगी हेडलैम्प्स, पीछे लाइट बार से जुड़े वर्टिकल ड्रॉप-डाउन टेल-लैंप, पावर्ड रियर-स्लाइडिंग दरवाजे, ट्विन सनरूफ और रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन जैसी खूबियां हैं।
मीफा 9 सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर से ज्यादा देगी रेंज
इलेक्ट्रिक मीफा 9 को 90kWh लिथियम बैटरी के साथ फ्रंट-मोटर, फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ उतारा जाएगा। यह 245hp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करने के साथ 430 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह हाइब्रिड सेटअप से लैस पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है। इलेक्ट्रिक कार की कीमत 65 लाख रुपये (एक्स-शाेरूम) के आस-पास होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि मीफा 9 काे स्थानीय स्तर पर असेंबल किया जा सकता है।