
MG M9 भारत में 21 जुलाई को होगी लॉन्च, इन सुविधाओं के साथ आएगी
क्या है खबर?
JSW MG मोटर्स भारत में अपनी सबसे महंगी और शानदार गाड़ी M9 MPV को 21 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। M9 कंपनी के नए MG सेलेक्ट प्रीमियम डीलरशिप के जरिए बिकने वाला पहला मॉडल होगा। MG M9 के लिए बुकिंग मई में खोल दी गई थी, जिसे 51,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है। लॉन्च के बाद यह किआ कार्निवल, टोयोटा वेलफायर और लेक्सस LM जैसी कारों से मुकाबला करेगी।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आएगी M9
MG मोटर्स का नया मॉडल अपने सेगमेंट की सबसे लंबी MPV में से एक है। इसकी ऊंचाई 5,270mm, व्हीलबेस 3,200mm, चौड़ाई 2,000mm और ऊंचाई 1,840mm है। M9 6-सीटर के रूप में उपलब्ध होगी, जिसमें दूसरी पंक्ति में 2 शानदार कैप्टन सीटें होंगी, जिन्हें MG 'प्रेसिडेंशियल सीट्स' कहा जाता है। ये सीटें 16-तरफा एडजेस्टेबल, हीटिंग, वेंटिलेशन और 8 मसाज मोड प्रदान करती हैं। केबिन में 64-रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग, 2 सनरूफ (सिंगल-पैन और पैनोरमिक) और 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी होगा।
बैटरी पैक
ऐसा होगा MPV का बैटरी पैक
इलेक्ट्रिक कार में 90kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक 500 किलोमीटर की रेंज देता है और फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से 180 किमी/घंटा की अधिकतम गति हासिल कर सकती है। DC फास्ट चार्जिंग से 30 मिनट में 30-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इसमें ADAS, 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पीछे के यात्रियों के लिए अलग स्क्रीन भी होंगी। इस लग्जरी कार की कीमत 90 लाख-1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी।