Page Loader
MG M9 लग्जरी MPV के फीचर्स का खुलासा, जानिए क्या कुछ मिलेगा 
MG M9 लग्जरी MPV जल्द ही भारत में लॉन्च होगी (तस्वीर: MG मोटर्स)

MG M9 लग्जरी MPV के फीचर्स का खुलासा, जानिए क्या कुछ मिलेगा 

Jul 02, 2025
02:54 pm

क्या है खबर?

JSW MG मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी MPV M9 लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले इसके फीचर्स का खुलासा हो गया है। इस गाड़ी के लिए मई में 51,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुकिंग खोली गई थी। इसको कंपनी के प्रीमियम रिटेल नेटवर्क MG सलेक्ट के माध्यम से साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के साथ बेचा जाएगा। यह लग्जरी MPV सेगमेंट में टोयोटा वेलफायर और किआ कार्निवल जैसी कारों से मुकाबला करेगी।

एक्सटीरियर 

ऐसा होगा गाड़ी का लुक 

M9 में 3 पंक्तियों और 7 सीटों के साथ लंबाई 5,270mm, चौड़ाई 2,000mm, ऊंचाई 1,840mm और व्हीलबेस 3,200mm है, जो कार्निवल और वेलफायर की तुलना में बड़ी है। M9 में क्लोज ट्रेपोजॉइडल ग्रिल, बंपर पर लगे स्लीक LED हेडलैंप, कनेक्टेड LED DRLs हैं। इसमें इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग दरवाजे, सेल्फ-हीलिंग कॉन्टिनेंटल कॉन्टिसील टायरों में लिपटे 19-इंच के अलॉय, पीछे कनेक्टेड LED टेललाइट्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट और रूफ स्पॉइलर हैं। यह 3 रंगों- मेटल ब्लैक, कंक्रीट ग्रे और पर्ल लस्टर व्हाइट में उपलब्ध होगी।

इंटीरियर 

केबिन में मिलेंगी ये सुविधाएं 

M9 EV वैश्विक स्तर पर 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। दोनों ही परफॉर्मेंस और सुरक्षा सुविधाओं के मामले में काफी हद तक एक जैसे हैं। टॉप-स्पेक मॉडल नेचुरल लेदर से बना है और दूसरी पंक्ति में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओटोमन सीटें, पहली और दूसरी पंक्ति की सीटों में वेंटिलेशन, हीटिंग और मसाज की सुविधा भी है। केबिन नेचुरल लेदर और साबर कॉम्बो से बना है, जिसे कॉन्यैक ब्राउन रंग में फिनिश किया है। भारत में टॉप वेरिएंट प्रेसिडेंशियल लिमो पेश होगा।

रेंज 

M9 कितनी देगी रेंज?

इलेक्ट्रिक कार में 90kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक लगा है, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देता है। फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर (241bhp/350Nm) से MPV 180 किमी/घंटा की अधिकतम गति हासिल कर सकती है। इसे 11kW चार्जर से 8.5 घंटे में 5-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। DC फास्ट चार्जिंग से सिर्फ 30 मिनट में 30-80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है। इसकी कीमत 65-70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।