MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट नए लुक के साथ देगी दस्तक, टेस्टिंग में दिखी झलक
कार निर्माता MG मोटर्स भारतीय बाजार में फेसलिफ्टेड ग्लॉस्टर SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि, टेस्ट म्यूल आवरण से ढका हुआ है, फिर भी इसके कई फीचर नजर आ गए हैं। आगामी MG ग्लॉस्टर में अपडेटेड फेसिया के साथ कुछ नए फीचर भी जोड़े जा सकते हैं। अपडेटेड 3-पंक्ति वाली SUV स्कोडा कोडियाक, टोयोटा फॉर्च्यूनर और जीप मेरिडियन को टक्कर देगी।
ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में मिलेगा अपडेटेड फ्रंट फेसिया
MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में नए हेडलैंप, हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ नई ग्रिल और ट्राइएंगुलर इंसर्ट और दोनों तरफ 2 स्लैट्स के साथ एक नया बंपर मिलेगा। गाड़ी की साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील्स, नए डिजाइन का रियर बंपर, नया टेलगेट और नई LED टेललाइट्स के साथ आकर्षक लुक मिलेगा। लेटेस्ट कार के केबिन में लेवल-2 ADAS सुइट, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, पावर्ड और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
ऐसे होंगे गाड़ी के पावरट्रेन विकल्प
ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के समान 2.0-लीटर, टर्बो डीजल (161ps/373.5Nm) और 2WD फॉर्मेट में पेश किया जा सकता है। दूसरा 2.0-लीटर, ट्विन टर्बो डीजल इंजन ( 215.5ps/478.5Nm) मिलेगा, जो 4WD फॉर्मेट में पेश किया जाएगा। दोनों इंजन 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से जुड़े हैं। साथ ही गाड़ी में इको, ऑटो और स्पोर्ट ड्राइव मोड और स्नो, सैंड, मड और रॉक के टेरेन मोड की सुविधा उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।