MG की कॉमेट को नए EV कॉन्सेप्ट में उतारने की तैयारी, जानिए क्या होंगे बदलाव
MG मोटर्स अपनी कॉमेट को नए कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक वेरिएंट E260 को उतारने की तैयारी कर रही है। इसे ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (GSEV) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। इस 3 डोर वाली अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट SUV की लंबाई 3 मीटर से कम होगी, जो कुछ हद तक KUV100 के समान हो सकती है। इसका डिजाइन येप माइक्रो SUV कॉन्सेप्ट से उधार लिया जा सकता है, जिसे पहले MG के सहयोगी ब्रांड बाओजुन ने प्रदर्शित किया था।
नई इलेक्ट्रिक SUV में मिल सकता है ड्यूल मोटर सिस्टम
कॉमेट SUV को 17.3kWh सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित किया जाता है। यह मोटर 40PS अधिकतम पावर जनरेट करती है और 200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा 26.7kWh की बैटरी इसे 300 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। नई माइक्रो EV में ड्यूल मोटर सिस्टम दिया जा सकता है। इसको 2025 में लॉन्च किया जा सकती है, जिसकी कीमत 10 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की उम्मीद है।