MG साइबरस्टर के चेसिस काे लेकर हुआ खुलासा, अगले महीने भारत में देगी दस्तक
MG मोटर्स भारतीय बाजार में अगले महीने आयोजित होने वाले ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार साइबरस्टर को पेश सकती है। कंपनी ने खुलासा किया कि इसमें पूर्व इतालवी फॉर्मूला 1 इंजीनियर मार्को फेनेलो द्वारा ट्यून किया गया चेसिस मिलेगा और इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार का इंजन 510ps का पावर और 725Nm का टॉर्क देगा। इलेक्ट्रिक रोडस्टर को परफॉर्मेंस कार के तौर पर पेश होगी, जिसका डिजाइन 1960 के दशक की क्लासिक MG B रोडस्टर से प्रेरित है।
एडवांस कूलिंग सिस्टम से लैस होगी मोटर
साइबरस्टर का ड्यूल-मोटर पावरट्रेन तेज एक्सलरेशन और सटीक हैंडलिंग का दावा करता है और एडवांस मोटर कूलिंग सिस्टम अधिक तापमान सहने की क्षमता के साथ बेहतर प्रदर्शन देता है। इलेक्ट्रिक कार की हैंडलिंग को फ्रंट डबल विशबोन और रियर फाइव-लिंक इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सिस्टम से बढ़ाया गया है। इसके कम्बैक रियर डिजाइन में वायुगतिकीय का समावेश किया है, जो ड्रैग को कम कर स्थिरता में सुधार करता है। सुरक्षा के लिए रडार सेंसर से लैस इलेक्ट्रिक सिजर दरवाजे शामिल हैं।
साइबरस्टर एक बार चार्ज करने पर इतना दौड़ेगी
साइबरस्टर को एक समर्पित इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसे 2 विकल्पों में पेश किया गया है। इनमें पहला एकल-मोटर और 64kWh बैटरी से लैस है, जो 520 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। दूसरा 77kWh बैटरी और ड्यूल-मोटर के साथ आता है और 580 किलोमीटर की रेंज देता है। यह कार निर्माता के प्रीमियम शोरूम MG सिलेक्ट के माध्यम से बेचे जाने वाला पहला मॉडल होगा और कीमत 50-60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी।