MG कॉमेट EV की नई तस्वीरें आई सामने, किफायती होने के साथ मिलेंगे ये फीचर
MG मोटर्स की अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट को भारत में अगले महीने लॉन्च करने वाली है। इससे पहले यह कार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर नजर आई है। सामने आई तस्वीरों में इसके बारे में जानकारी सामने आई है। कॉमेट EV में 17.3kWh का बैटरी पैक होगा। इसकी रेंज 200-250 किलोमीटर के बीच और टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। दो दरवाजे वाली इस कार में दरवाजे का साइज सामान्य से बड़ा कर दिया गया है।
किफायती होने के साथ मिल रहे एडवांस फीचर
किफायती होने के बावजूद इसका इंटीरियर काफी आधुनिक है। इस कार के फ्रंट में डुअल, वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैंप, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED डे-टाइम रनिंग लैंप और डुअल-टोन फ्रंट बम्पर दिया गया है। इसके विंडस्क्रीन के नीचे एक क्रोम स्ट्रिप और एक LED लाइट बार दिया गया है। छोटे डायमेंशन के साथ इसका लुक काफी फंकी है। खड़ी रेक वाली विंडस्क्रीन, अधिक ऊंचाई, फ्लैट रियर विंडो और छोटा व्हीलबेस व्यस्त सड़कों पर ड्राइविंग को आसान बनाता है।