Page Loader
MG कॉमेट EV के निचले वेरिएंट की कीमतों का 5 मई को होगा खुलासा 
MG कॉमेट EV को 26 अप्रैल को अधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था

MG कॉमेट EV के निचले वेरिएंट की कीमतों का 5 मई को होगा खुलासा 

May 04, 2023
07:19 pm

क्या है खबर?

MG मोटर्स अपनी दो दरवाजों वाली MG कॉमेट EV के निचले वेरिएंट की कीमत की घोषणा 5 मई को करेगी। MG मोटर इंडिया के अनुसार, इसी दौरान 3 वेरिएंट्स के नाम भी घोषित किए जाएंगे। इस इलेक्ट्रिक कार को 26 अप्रैल को अधिकारिक ताैर पर लॉन्च किया गया था। यह 5 रंग के विकल्पों- कैंडी व्हाइट, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक, स्टारी ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट और स्टारी ब्लैक रूफ के साथ एप्पल ग्रीन में उपलब्ध है।

ड्राइविंग रेंज

सिंगल चार्ज में देती है 230 किलोमीटर की रेंज 

MG कॉमेट EV में 17.3kWh की बैटरी और सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। यह सेटअप 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 80 फीसदी चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है और साधारण चार्जर से फुल चार्ज होने में करीब 7 घंटे लगेंगे। एक बार फुल चार्ज करने पर यह गाड़ी 230 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।