
MG कॉमेट EV की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए अब कितनी हुई
क्या है खबर?
आप MG मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इससे पहले कीमत जान लेना जरूरी है।
दरअसल, कंपनी ने इसकी कीमत में 35,700 रुपये तक का इजाफा कर दिया है। अब आपको इस इलेक्ट्रिक कार के लिए जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।
यह माइक्रो-EV 7 वेरिएंट- एग्जीक्यूटिव, एक्साइट, एक्साइट FC, एक्सक्लूसिव, एक्सक्लूसिव FC, ब्लैकस्टॉर्म एडिशन और 100-ईयर एडिशन में उपलब्ध है। इनमें से 100-ईयर एडिशन की कीमत अपरिवर्तित है।
कीमत
अब कितनी हुई कीमत?
MG ने अप्रैल, 2023 में कॉमेट EV को भारत में लॉन्च किया था। उस समय इसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये थी। बाद में निर्माता ने कीमतों में कमी की, जिससे यह अधिक किफायती हो गई।
बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 7.35 लाख से शुरू होकर 9.84 लाख रुपये तक जाती है।
भारतीय बाजार में इसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टाटा टियागो EV है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है कॉमेट EV
कॉमेट EV एक बॉक्सी डिजाइन में आती है, जिसमें एक पूर्ण-चौड़ाई वाली LED लाइट बार, एक क्रोम और दोनों विंग मिरर को जोड़ने वाली पियानो ब्लैक स्ट्रिप है।
2-डोर वाली इस इलेक्ट्रिक कार में सामने स्थित चार्जिंग पोर्ट, 12-इंच के अलॉय व्हील, ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, आगे की सीट में वन-टच टम्बल और फोल्ड फीचर है।
यह 17.3kWh LFP बैटरी पैक से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की ARAI प्रमाणित रेंज देती है।