Page Loader
MG कॉमेट EV आने के बाद मई में बढ़ी कंपनी की बिक्री, जानिए कितनी कारें बेची 
MG कॉमेट EV को भारत में 7.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था (तस्वीर: MG मोटर्स)

MG कॉमेट EV आने के बाद मई में बढ़ी कंपनी की बिक्री, जानिए कितनी कारें बेची 

Jun 01, 2023
11:20 am

क्या है खबर?

कार निर्माता कंपनियों ने मई के देश में वाहन बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। MG मोटर्स ने पिछले महीने नई जनरेशन की हेक्टर SUV और सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV के दम पर बिक्री में सालाना आधार पर 25 फीसदी की बढ़त हासिल की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश कंपनी ने पिछले महीने भारत में अपनी कारों की 5,006 यूनिट की बिक्री की है। पिछले साल इसी महीने के दौरान कंपनी ने 4,008 यूनिट्स बेची थी।

MG कॉमेट 

कंपनी ने लॉन्च की थी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV 

MG मोटर्स की बिक्री में वृद्धि में इस साल की शुरुआत में पेश की गई नई MG हेक्टर SUV पेश करने के बाद आई है। यह कंपनी का शुरुआत से सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। साथ ही कार निर्माता की दो दरवाजे वाली 4-सीटर कॉमेट EV के लॉन्च के बाद कार बिक्री का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।