MG कारों की कीमत में 50,000 रुपये तक होगा इजाफा, किस पर कितने बढ़ेंगे?
क्या है खबर?
MG मोटर्स ने पिछले दिनों जनवरी, 2024 से अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इस दौरान कंपनी ने केवल यह बताया था कि यह वृद्धि 2 फीसदी तक लागू होगी।
अब कंपनी ने मॉडल्स की कीमतों में किए जाने वाले इजाफे का खुलासा कर दिया है।
कार निर्माता के भारतीय पोर्टफोलियो में शामिल सभी गाड़ियों में से सबसे ज्यादा कीमत वृद्धि MG ग्लॉस्टर पर 50,000 रुपये तक होगी।
MG ZX EV
ZS EV पर बढ़ेंगे 45,000 रुपये
अगले महीने से MG मॉडल्स में शामिल इलेक्ट्रिक कार ZS EV की कीमत में 45,000 रुपये तक इजाफा किया जाएगा।
इसके साथ ही, MG हेक्टर रेंज की खरीद के लिए जनवरी, 2024 से आपको 40,000 रुपये तक ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।
इसके अलावा MG एस्टर की कीमत में 25,000 रुपये तक वृद्धि दर्ज होगी, जबकि कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV पर 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी लागू की जाएगी।
कीमत वृद्धि
ये कंपनियां भी जनवरी, 2024 से करेगी कीमतों में इजाफा
इनपुट लागत, कमोडिटी और लॉजिस्टिक्स लागत में वृद्धि जैसे कारकों को जिम्मेदार ठहराते हुए ज्यादातर कंपनियां नए साल से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने जा रही हैं।
इनमें MG मोटर्स के अलावा, मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई मोटर कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, निसान, सिट्रॉन, फॉक्सवैगन, स्कोडा के साथ लग्जरी कार निर्माता वोल्वो, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और BMW भी नए साल से कारों की कीमत में इजाफा करेंगी।
ज्यादातर कंपनियां की कीमत वृद्धि 1-2 फीसदी के बीच है।