MG की कार बिक्री में हुआ 16.3 प्रतिशत का इजाफा, जानिए कितनी गाड़ियां बेची
क्या है खबर?
JSW MG मोटर्स ने फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कार निर्माता की खुदरा बिक्री सालाना 16.3 प्रतिशत बढ़कर 4,956 हो गई।
यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने में 4,261 रहा था। दूसरी तरफ कंपनी की थोक बिक्री 4,002 रही है, जो फरवरी, 2024 में 4,595 थी।
कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की हिस्सेदारी 78 फीसदी से अधिक रही है। यह MG की इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को प्रदर्शित करता है।
कारण
इस कारण गिरी थोक बिक्री
कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में सबसे बड़ा योगदान हाल ही में लॉन्च हुई MG विंडसर EV का रहा है, जो लॉन्च के बाद से ही अपने सेगमेंट में अग्रणी बनी हुई है।
पिछले महीने कार निर्माता ने विंडसर के उत्पादन में 15,000 का आंकड़ा भी पार किया है।
थोक बिक्री में कमी कारण उसके हलोल प्लांट में उत्पादन बढ़ाए जाने के लिए किए जा रहे बदलाव के कारण रहा है, जिससे उत्पादन प्रभावित हुआ है।
योजना
कंपनी पोर्टफोलियो का करेगी विस्तार
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि बाजार की चुनौतियों के बावजूद विंडसर EV सेगमेंट में अग्रणीय बनकर उभरी है। इसमें किराए पर बैटरी सर्विस की अहम भूमिका है।
उन्होंने कहा, "हम ग्राहक सेवा प्रदान करने के साथ हर 6 महीने में नए उत्पाद पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''
कार निर्माता ने बताया कि वह MG साइबरस्टर और M9 के माध्यम से अपने पोर्टफोलियो के विस्तार करेगी, जिन्हें अपने लग्जरी चैनल MG सिलेक्ट के माध्यम से बेचा जाएगा।