MG की कारों की बिक्री में आई 9 फीसदी की गिरावट, जानिए कितनी गाड़ियां बिकीं
MG मोटर्स ने आज (1 जुलाई) अपने पिछले महीने के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। बिक्री के लिहाज से जून उसके लिए सही नहीं गुजरा है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान उसे बिक्री में सालाना आधार पर 9 फीसदी की गिरावट झेलनी पड़ी है। उसने इस अवधि में 4,644 गाड़ियां बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 5,125 रहा था। कंपनी ने कहा है कि बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान इलेक्ट्रिक वाहनों का रहा है।
कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की 40 फीसदी हिस्सेदारी
ब्रिटिश कार निर्माता ने जून में 1,861 इलेक्ट्रिक कार बेची हैं, जो कुल बिक्री में 40 फीसदी की हिस्सेदारी है। इसमें सबसे बड़ा योगदान ZS EV का रहा है। इसने अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री हासिल की है। EV बिक्री में MG कॉमेट EV का भी अहम भागीदारी रही है। अन्य मॉडल्स में हेक्टर भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। इसके अलावा वह एस्टर और ग्लॉस्टर जैसी SUV भी पेश करती है।
मासिक आधार पर भी बिक्री में गिरावट
कार बिक्री में MG को मई भी नुकसान झेलना पड़ा था। इस दौरान बिक्री में सालाना आधार पर 5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी। इस दौरान उसने मई, 2023 में बिकीं 5006 गाड़ियों की तुलना में इस साल मई में 4,769 गाड़ियां बेची गईं। इसकी तुलना जून के बिक्री आंकड़ों से की जाए तो यह मासिक आधार पर भी कम रहा है। इसके साथ ही मई की कुल बिक्री का 36 प्रतिशत हिस्सा इलेक्ट्रिक कारों से आया था।