मर्सिडीज मेबैक S-क्लास के लिए भारत में रिकॉल जारी, जानिए क्या आई है खराबी
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी मेबैक S-क्लास के लिए रिकॉल जारी किया है। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) सॉफ्टवेयर में संभावित समस्या के कारण गाड़ियों को वापस मंगवाया गया है। इस रिकॉल में 29 अप्रैल, 2021 और 27 जनवरी, 2024 के बीच निर्मित मेबैक S-क्लास की कुल 386 गाड़ियां शामिल हैं। कंपनी ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इस खराबी को बिना शुल्क लिए ठीक किया जाएगा।
कंपनी इस कारण वापस मंगवा रही गाड़ी
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार, मेबैक S-क्लास के ECU सॉफ्टवेयर वर्तमान विनिर्देशों को पूरा नहीं कर सकती है। ऐसे में एग्जाॅस्ट तापमान में वृद्धि और आस-पास के कंपोनेंट (जैसे इंजन वायरिंग हार्नेस, कैटेलिटिक कनवर्टर) को नुकसान हो सकता है। इससे पूर्व चेतावनी के बिना प्रणोदन का नुकसान हो सकता है और आग लगने का खतरा बढ़ सकता है। ग्राहक रिकॉल की जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
मेबैक S-क्लास में मिलते हैं ऐसे फीचर
मर्सिडीज मेबैक S-क्लास फिंगरप्रिंट स्कैनर, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल सनरूफ जैसी सुविधाओं के साथ आती है। इसके S580 वेरिएंट में 4.0-लीटर, ट्विन टर्बो V8 माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.8 सेकेंड का समय लेता है। S680 मेबैक में 6.0-लीटर ट्विन टर्बो V12 इंजन दिया है, जो 4.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इस लग्जरी कार की कीमत 2.71 करोड़ से 3.43 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।