अगले हफ्ते आ रही मर्सिडीज मेबैक GLS600, इन बदलावों के साथ होगी लॉन्च
मर्सिडीज इंडिया ने 2021 मर्सिडीज मेबैक GLS600 को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च करने की घोषणा की है। नई मर्सिडीज मेबैक GLS को कई बदलावों के साथ लाया जा रहा है। इसे नवंबर 2019 में ही पेश कर दिया गया था, पर कोरोना की वजह से इसकी लॉन्चिंग में देरी हो रही थी। अब इसे 8 जून को लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि मर्सिडीज इस साल भारत में कई गाड़ियां लॉन्च कर सकती है।
पहले से बड़ी और बोल्ड होगी GLS600
नई मर्सिडीज मेबैक GLS600 के एक्सटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं। इसके बड़े और बोल्ड डिजाइन की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए भारी क्रोम इन्सर्ट का उपयोग किया गया है। साथ ही इसमें मेबैक रेडिएटर ग्रिल, 22 इंच और 23 इंच के स्पोक अलॉय व्हील, डी-पिलर पर मेबैक ब्रांड लोगो दिया गया है। वहीं LED हेडलैम्प्स में मल्टीबीम तकनीक मिलती है। मर्सिडीज-मेबैक के देश में पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में आने की संभावना है।
लंबा लेगरूम देगा कंफर्ट
GLS600 में 3,135mm लंबा व्हीलबेस दिया गया है, जिसमें पीछे के सीट्स में 1,103mm का लेगरूम मिलता है। डैशबोर्ड में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल 12.3-इंच स्क्रीन के साथ मेबैक विशिष्ट ग्राफिक्स के अतिरिक्त स्क्रीन दिए गए हैं। अन्य फीचर्स में नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ के साथ अपारदर्शी रोलर ब्लाइंड्स, वेंटिलेटेड मसाज सीट्स, फोल्डिंग टेबल और रेफ्रिजरेटर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को तीन अलग-अलग सेलेक्टेबल डिस्प्ले जोन में भी बांटा गया है।
3,982cc का V8 पेट्रोल इंजन है इसमे
नई मर्सिडीज-मेबैक GLS600 में चार लीटर वाला 3,982cc का V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 558 Ps की पावर और 730 Nm का टार्क जनरेट करता है। गौरतलब है कि V8 पेट्रोल इंजन भारत में मौजूद एकमात्र इंजन विकल्प भी होगा। इसके साथ ही इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4Matic ऑल-व्हील भी है। 48V हाइब्रिड सिस्टम या EQ बूस्ट मांग पर अतिरिक्त 22hp और 250Nm का टार्क प्रदान करता है।
ये हो सकती संभावित कीमत
मर्सिडीज-मेबैक GLS600 की कीमतें 2 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की संभावना है। इसके साथ ही इस फ्लैगशिप लग्जरी SUV के प्रतिद्वंद्वियों में बेंटले बेंटायगा और रेंज रोवर जैसे मॉडल शामिल होंगे।