मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 और AMG S 63 E परफॉर्मेंस भारत में लॉन्च, कितनी है कीमत?
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड मेबैक GLS 600 और AMG S 63 E परफॉर्मेंस लॉन्च की हैं। इसके साथ ही मर्सिडीज AMG S 63 E परफॉर्मेंस एडिशन-1 उतारा गया है, जिसे सीमित संख्या में लाया जाएगा। यह एडिशन फैक्ट्री से ही कुछ विशेष विकल्पों के साथ आता है, जिसमें AMG-विशिष्ट रेडिएटर ग्रिल, 21-इंच के AMG फोर्ज्ड व्हील और AMG-विशिष्ट साइड पैनल के साथ पीछे की तरफ ट्विन टेलपाइप और एक डिफ्यूजर शामिल हैं।
एक्सटीरियर में मिलते हैं ये फीचर्स
2024 मर्सिडीज-बेंज GLS 600 में बड़ी क्रोम स्लैट्स के साथ सिग्नेचर ग्रिल, नया फ्रंट-रियर बंपर और LED पैटर्न के साथ नई हेडलैंप और टेल लैंप और नए 22-इंच के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए हैं। दूसरी तरफ AMG S-क्लास में AMG पैनामेरिकाना ग्रिल, शार्प बंपर, बड़े अलॉय व्हील और पीछे की तरफ एक क्वाड-टिप एग्जॉस्ट के साथ आक्रामक स्टाइलिंग पैकेज है। एडिशन-1 मॉडल में AMG नाइट पैकेज या ब्लैक-आउट बाहरी ट्रिम, मैट-ब्लैक अलॉय व्हील और रेड ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं।
केबिन इन सुविधाओं से है लैस
नई GLS 600 में बर्मेस्टर-सोर्स्ड सराउंड साउंड म्यूजिक सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, नया स्टीयरिंग व्हील, इंटीग्रेटेड फ्रिज, रियर इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पार्किंग असिस्ट, नया MBUX सिस्टम और लेवल-2 ADAS सुइट की सुविधा दी है। S-क्लास में बूट पर AMG बैज, इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के लिए AMG-विशिष्ट सॉफ्टवेयर, AMG एक्सक्लूसिव नप्पा लेदर, AMG स्टीयरिंग व्हील, कार्बन फाइबर ट्रिम और AMG इल्यूमिनेटेड ट्रेड प्लेट्स शामिल हैं। एडिशन-1 मॉडल में AMG-एक्सक्लूसिव डायमंड स्टिचिंग, फ्रंट हेडरेस्ट पर AMG लोगो के साथ नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री शामिल हैं।
ऐसे हैं लग्जरी कारों के पावरट्रेन
2024 मेबैक GLS 600 में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया है, जो 557bhp की पावर और 730Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड मोटर 22bhp का पावर 250Nm का अतिरिक्त टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है। दूसरी तरफ AMG S 63 E परफॉर्मेंस में प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक के साथ 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है, जो 791bhp की पावर और 1,430Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इतनी है इन गाड़ियों की कीमत
नई मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS 600 की भारतीय बाजार में कीमत 3.35 करोड़ रुपये है, जबकि AMG S 63 E परफॉर्मेंस को 3.3 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकहा है। मर्सिडीज-बेंज AMG S 63 E परफॉर्मेंस विशेष एडिशन-1 की 3.8 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।