मर्सिडीज मेबैक EQS लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV कल होगी लॉन्च, जानिए कितनी होगी कीमत
जर्मन लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज कल (5 सितंबर) भारत में अपनी मेबैक EQS इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, यह 611 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है और इसे 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.4 सेकेंड का समय लगता है। मर्सिडीज मेबैक EQS व्हीकल-टू-व्हीकल लोड (V2L) और व्हीटकल टू ग्रिड (V2G) क्षमता और पैडल शिफ्टर्स के माध्यम से रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधाओं से भी लैस होगी।
फीचर से भरपूर होगी EQS
आगामी EQS में बड़ा बोनट, पूरी बॉडी पर कई मेबैक लोगो और सामने एक सिग्नेचर-स्टाइल ग्रिल होगी। साथ ही आकर्षक अलॉय व्हील, D-पिलर पर एक अतिरिक्त मेबैक लोगो और दोनों खिड़कियों और क्लैडिंग पर क्रोम का टच मिलेगा। लेटेस्ट कार में 15-स्पीकर बर्मेस्टर 4D सराउंड साउंड सिस्टम, एक्टिव एम्बिएंट लाइटिंग, नप्पा लेदर सीट्स, रियर-सीट इंफोटेनमेंट कंट्रोल के साथ 11.6-इंच के 2 डिस्प्ले होंगे। सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, 360-डिग्री कैमरे, ADAS, ABS, EBD और ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा मिलेगी।
इतनी हो सकती है EQS की कीमत
मेबैक EQS में 122kWh बैटरी पैक दिया जाएगा, जिसे ड्यूल मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) तकनीक के साथ पेश किया जाएगा। यह सेटअप 649bhp की पावर और 950Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह गाड़ी 210 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। इसमें ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए इको, स्पोर्ट, ऑफरोड, इंडिविजुअल और एक्सक्लूसिव मोड मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक कार की भारत में शुरुआती कीमत 3.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।