मर्सिडीज-बेंज छोटे शहरों तक बढ़ाएगी अपनी पहुंच, जानिए क्या है योजना
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज भारत के छोटे शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है। दरअसल, कंपनी को आने वाले सालों में इन इलाकों में प्रीमियम वाहनों की मांग काफी बढ़ने की संभावना नजर आ रही है। कंपनी छोटे शहरों में अपने शोरूम और सर्विस सेंटर्स का विस्तार करने पर विचार कर रही है। बता दें, भारत में लग्जरी कार बाजार की सालाना करीब 40 लाख कुल कार बिक्री में हिस्सेदारी सिर्फ 1 प्रतिशत से अधिक है।
इन जगहों पर खोलेगी वर्कशॉप
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO संतोष अय्यर ने PTI को बताया, "हम स्पष्ट रूप से देख रहे हैं कि भारत में मिनी महानगरों में काफी विकास हो रहा है और हम अब इन शहरों में ग्राहक कार पार्क बढ़ा रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी जम्मू, कानपुर और पटना सहित 10 अतिरिक्त स्थानों पर 20 नई वर्कशॉप खोल रही है।"
नई SUVs के साथ इलेक्ट्रिक कार भी उतारेगी कंपनी
CEO संतोष अय्यर ने कहा कि छोटे शहरों में लग्जरी कारों की पहुंच महानगरों की तुलना में कम है, जिससे विस्तार की अधिक संभावना है। उन्हाेंने बताया कि कंपनी की वार्षिक बिक्री में शीर्ष महानगरों की हिस्सेदारी लगभग 70 प्रतिशत है। बाकी 30 प्रतिशत मिनी महानगरों और अन्य छोटे शहरों से आती है। अय्यर ने कहा है कि कंपनी नई SUVs के साथ भारत में EQG कॉन्सेप्ट पर आधारित इलेक्ट्रिक कार भी उतारेगी।