मर्सिडीज S-क्लास की 150 यूनिट्स आएंगी भारत, आधी हो चुकी हैं बुक
भारत में मर्सिडीज-बेंज S-क्लास लेने वालों के लिए एक बड़ी खबर आई है। वर्चुअल लॉन्च के दौरान मर्सिडीज इंडिया के CEO ने खुलासा किया था भारत के लिए केवल 150 यूनिट्स दी गई है। इनमें से लगभग 50 प्रतिशत यूनिट्स की बुकिंग पहले ही हो चुकी है। गौरतलब है कि S-क्लास पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में भारत में लॉन्च की गई है और देश में असेंबल यूनिट्स को बाद में पेश किया जाएगा।
AMG लाइन पर पेश की गई है S-क्लास
2021 S-क्लास को भारत में विशेष AMG लाइन में पेश किया गया है। यह पहली बार है जब मर्सिडीज भारत में S-क्लास पर AMG लाइन पेश कर रही है। S-क्लास कार में फ्रंट और रियर हीटेड सीटें के साथ ही केबिन में चार सीटें लगी हुई हैं। इसमें लगी सभी सीटें वेन्टीलेटेड लेदर से कवर हैं। इसके अलावा S-क्लास सेडान में कई स्पोर्टी चीजें जैसे A-विंग डिजाइन में बड़े एयर इंटेक और फिन के साथ AMG फ्रंट कवर शामिल हैं।
मिलेगा 7-स्पीड गियर बॉक्स और RWD सिस्टम
मर्सिडीज की नई S-क्लास को S400D (डीजल) और S450 (पेट्रोल) वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। S400D में 2,925cc का छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 330hp की पीक पावर और 700Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं, S450 पेट्रोल मॉडल के लिए 2,999cc के छह-सिलेंडर इंजन को जोड़ा गया है, जो 367hp पावर और 500Nm टार्क बनाता है। इसमें विकल्प के रूप में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आएगा, जिसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा होगी।
काफी आकर्षित है कैपेसिटिव टच कंट्रोल बटन सिस्टम
इसके केबिन में एक फ्लैट बॉटम और एक स्पोटेड ग्रिप एरिया के साथ नप्पा लेदर में कवर एक मल्टी-फंक्शन स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इसमें कैपेसिटिव टच कंट्रोल बटन भी मिलते हैं। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और SD कार्ड रीडर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। AMG लाइन में हाई-ग्लॉस ब्लैक पॉपलर वुड ट्रिम, रबर स्टड के साथ स्टेनलेस स्टील AMG पैडल और AMG वेलोर फ्लोर मैट भी शामिल हैं।
2.17 से 2.19 करोड़ रुपये के बीच है इसकी कीमत
इसके कीमत की बात करें तो डीजल से चलने वाले S400d वेरिएंट की कीमत 2.17 करोड़ रुपये है जबकि पेट्रोल से चलने वाले S400 4MATIC की कीमत 2.19 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। गौरतलब है कि नई पीढ़ी के S-क्लास लॉन्च को CBU प्लेटफॉर्म मे लॉन्च होने तक सीमित यूनिट के साथ लॉन्च किया गया है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया इस साल के अंत तक भारत में नई-जेनरेशन मेबैक S-क्लास भी पेश करेगी।