ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी, दुनिया भर से मर्सिडीज ने वापिस बुलाईं 10 लाख कारें
जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने दुनिया भर से अपनी दस लाख कारों को वापस बुलाया है। कंपनी ने यह कदम इन कारों के ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी की आशंका के चलते उठाया। कंपनी के इस बुलावे का प्रभाव 2004 से 2015 के बीच बनी ML और GL सीरीज की SUVs और R-क्लास लग्जरी मिनी-वैन पर पड़ेगा। मर्सिडीज-बेंज ने ग्राहकों को स्थिति की गंभीरता पर चेताते हुए जांच पूरी होने तक इन कारों का प्रयोग न करने का आग्रह किया।
जर्मनी के परिवहन प्राधिकरण ने दी सूचना
जर्मनी की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1 जून को जर्मनी के केंद्रीय परिवहन प्राधिकरण (KBA) ने इस बात की सूचना जारी की थी। KBA का कहना है कि ब्रेक बूस्टर पर जंग ब्रेक पेडल और ब्रेकिंग सिस्टम के बीच कनेक्शन को बाधित कर सकता है, जिसके परिणामस्वरूप खराब स्थिति में सर्विस ब्रेक काम करना बंद कर सकते हैं। मर्सिडीज-बेंज ने फ्रांस प्रेस एजेंसी (AFP) को भेजे गए एक बयान में वाहनों को वापस बुलाने की पुष्टि की है।
जर्मनी और अमेरिका में ही हैं लगभग चार लाख वाहन
रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया भर में 9.93 लाख वाहनों को वापस बुलाया जा रहा है, जिसमें जर्मनी में लगभग 70,000 वाहन शामिल हैं। वापस बुलाई गईं कारों की तीन लाख से अधिक यूनिट्स सिर्फ अमेरिका में ही हैं। मर्सिडीज-बेंज का कहना है कि इस प्रकिया में डीलरशिप पर पहले वाहनों के ब्रेक बूस्टर सिस्टम की जांच की जाएगी, फिर अगर ब्रेक बूस्टर पर जंग या इसकी हालत खराब पाई जाएगी तो मैकेनिक इन्हें बदल देंगे।
कौन-कौन से हैं वापस बुलाये गए कार मॉडल?
प्रत्येक देश के आधार पर इन वाहनों का कोई डाटा जारी नहीं हुआ है। मर्सिडीज-बेंज अमेरिका में जिन 15 मॉडलों को वापस बुला रही है, जिनके ब्रेकिंग सिस्टम में समस्या हो सकती है, इनमें 2007 AMG R63, 2007-2009 GL320, 2010-2012 GL350, 2007-2012 GL450, 2008-2012 GL550, 2007-2009 ML320, 2006-2011 ML350, 2010-2011 ML450 और 2006-2007 ML500 शामिल हैं। 2008-2011 ML550, 2007-2009 R320, 2006-2007 R500, 2007-2011 AMG ML63, 2006-2012 R350 और 2008 R550 भी वापस बुलाये जा रहे हैं।
कंपनी का बयान
मर्सिडीज-बेंज ने एक बयान में कहा कि यह कदम "कुछ वाहनों के लिए अलग-अलग रिपोर्टों के विश्लेषण" पर आधारित था। कंपनी का यह भी दावा है कि अभी तक ब्रेकिंग फॉल्ट के कारण कोई दुर्घटना, चोट या मौत नहीं हुई है।