मर्सिडीज-बेंज GLC भारत में हो सकती है बंद, कंपनी ने वेबसाइट से हटाया
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी आधिकारिक वेबसाइट से GLC SUV को हटा दिया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी ने इस मॉडल को स्थानीय बाजार के लिए बंद कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार का कुछ स्टॉक अभी बाकी है, जो बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। पहली जनरेशन मर्सिडीज-बेंज GLC को 2016 में देश में लॉन्च किया गया था। इसके बाद, 2019 और 2021 में इसे एक नए रूप पेश किया गया।
मर्सिडीज-बेंज GLC कई सेफ्टी फीचर्स से है लैस
मर्सिडीज-बेंज GLC को कंपनी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले MRA प्लेटफॉर्म पर बनाया है। इसे शुरू में 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उतारा गया और ट्रांसमिशन के लिए 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, क्रॉसविंड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, अटेंशन असिस्ट, अडैप्टिव ब्रेक लाइट, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल और मर्सिडीज का प्री-सेफ ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार की शुरुआती कीमत करीब 51 लाख रुपये थी।