Page Loader
मर्सिडीज-बेंज GLC का 2023 मॉडल भारत में जल्द होगा लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान आई नजर
नई मर्सिडीज-बेंज GLC को भारत में अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: ट्विटर@M_BenzKingston)

मर्सिडीज-बेंज GLC का 2023 मॉडल भारत में जल्द होगा लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Jun 15, 2023
12:47 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज की नई GLC SUV की लॉन्चिंग का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है। यह कंपनी के देश में सबसे लोकप्रिय मॉडल्स में से एक है, जिसके अपडेटेड वर्जन को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई मर्सिडीज-बेंज GLC में नई हेडलाइट के साथ नया फ्रंट ग्रिल और बंपर मिलेगा, जबकि टेललाइट पहले से पतली होगी और रियर बंपर को बदला गया है। इसका मुकाबला ऑडी Q5, BMW X3 और वोल्वाे XC60 से होगा।

खासियत 

नई GLC SUV में मिलेगा पहले से ज्यादा बूट स्पेस 

नई GLC SUV के केबिन में 11.9-इंच का MBUX टचस्क्रीन और 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। वहीं यह वायरलेस फोन चार्जिंग पैड, कूल्ड सीट्स और नए लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स से लैस होगी। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है, जिसमें 48 वोल्ट की बैटरी और एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर-जनरेटर दिया जाएगा। साथ ही इसमें पहले से ज्यादा 460-लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इस गाड़ी को करीब 60 लाख रुपये की कीमत पर अगस्त में उतारा जा सकता है।