मर्सिडीज-बेंज EQG भारत मोबिलिटी शो में होगी पेश, मिलेंगे ये फीचर्स
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इस साल भारतीय बाजार में कुल 12 इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। इसमें इलेक्ट्रिक G-क्लास SUV EQG भी शामिल है। कंपनी इस गाड़ी को 1 फरवरी से आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी शो में पेश करने की योजना बना रही है। लुक और फीचर्स में EQG काफी हद तक अपने ICE मॉडल के समान ही होगी। यह 4-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक SUV में क्या फीचर्स मिलेंगे।
कैसा है मर्सिडीज-बेंज EQG का डिजाइन?
आगामी SUV लुक के मामले में मर्सिडीज-बेंज EQG मौजूदा G-वैगन के समान ही होगी। हालांकि, इसके डिजाइन में थोड़े बदलाव किये जा सकते हैं। इसमें LED DRLs के साथ सामने क्लोज्ड ग्रिल मिलने की उम्मीद है। इसमें चौड़े एयर वेंट और स्वेप्ट बैक हेडलाइट्स मिल सकती हैं। इसमें ब्लैक बी-पिलर्स, ORVMs और डिजाइनर मल्टी-स्पोक 21-इंच के अलॉय व्हील्स को भी शामिल किया जा सकता है। पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललैंप्स और रियर विंडो वाइपर
मर्सिडीज-बेंज EQG की इतनी होगी रेंज
मर्सिडीज-बेंज EQG इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन की कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान है कि इसमें 100kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक का विकल्प दिया जा सकता है। साथ ही इसमें ड्यूल टोन इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की भी उम्मीद है। यह पावरट्रेन 670bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगी। इस सेटअप के साथ यह गाड़ी 483 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम का विकल्प है।
मर्सिडीज-बेंज EQG में मिलेंगे ये फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज EQG के केबिन में स्पोर्ट्स सीट्स, ड्राइव यूनिट के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, स्पेशल लाल सीट बेल्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही इसमें 12.3-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, AMG ऐप्स और फंक्शन के साथ 11.9-इंच सेंट्रल इंफॉर्मेशन हब, USB टाइप-C पोर्ट, AMG राइड मोड, 64 कलर एम्बिंएट लाइट, बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम और ड्यूल-क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, TPMS, ABS, ब्रेक असिस्ट और ESP डायनेमिक कॉर्नरिंग असिस्ट मिलेंगे।।
क्या होगी मर्सिडीज-बेंज EQG की कीमत?
भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज EQG की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी विजन मेबैक 6 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार का प्रदर्शन किया है। इसमें 2016 में विश्व स्तर पर प्रदर्शित किए गए कॉन्सेप्ट का रेट्रो और आधुनिक डिजाइन सही मिश्रण मिलता है। यह एक टू-प्लस-टू कूपे है, जिसका डिजाइन 1930 के दशक के मेबैक एयरो कूपे के क्लासिक लुक से प्रेरित है। ऊपर की तरफ खुलने वाले दरवाजे और कैंडी रेड 24-इंच के पहिये इस काॅन्सेप्ट कार को सबसे खूबसूरत बनाते हैं।