Page Loader
टेस्टिंग के दौरान नजर आई मर्सिडीज-बेंज EQB इलेक्ट्रिक SUV, दिसंबर में होगी लॉन्च
दिसंबर में लॉन्च होगी मर्सिडीज-बेंज E QB इलेक्ट्रिक SUV (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

टेस्टिंग के दौरान नजर आई मर्सिडीज-बेंज EQB इलेक्ट्रिक SUV, दिसंबर में होगी लॉन्च

लेखन अविनाश
Nov 04, 2022
01:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग के कारण मर्सिडीज-बेंज अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। कंपनी दिसंबर में भारत में EQB लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि यह इस साल लॉन्च होने वाली कंपनी की चौथी ऑल-इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी। वर्तमान में कंपनी की इस कार को भारतीय सडकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और इसे कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में आयात किया जाएगा।

डिजाइन

कैसा है मर्सिडीज-बेंज EQB का लुक?

मर्सिडीज-बेंज EQB एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक SUV है और इसमें एक लंबा मस्कुलर बोनट, एक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, स्वेप्ट-बैक LED हेडलैम्प्स के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं। इसमें एक एयर डैम और रेक्ड विंडस्क्रीन भी उपलब्ध है। SUV के किनारों पर रूफ रेल, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर अलॉय व्हील दिए गए हैं। साथ ही इसमें कनेक्टेड LED टेललाइट्स और डिफ्यूजर पीछे की तरफ उपलब्ध है।

पावरट्रेन

पावरट्रेन के बारे में मिली है यह जानकारी

EQB इलेक्ट्रिक कार को तीन ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प में लॉन्च किया जाएगा। इसमें एक 66.5kWh की बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जो 188hp की पावर और 385Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें डुअल-मोटर सेटअप मिलेगा, जो 225hp की पावर और 390Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। तीसरा इसमें 70.7kWh की बैटरी पैक की सुविधा दी गई है, जो 288hp की पावर और 520Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स

EQB इलेक्ट्रिक कार के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स

EQB इलेक्ट्रिक SUV के अंदर मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वेन्टीलेटेड सीटें, पैनारोमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक शानदार 7-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी है। इसमें लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और MBUX इंफोटेनमेंट पैनल पैक भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा SUV में सात एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जानकारी

क्या होगी इसकी कीमत?

मर्सिडीज-बेंज EQB की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 44.85 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

पिछले महीने ही मर्सिडीज ने अपने A-क्लास मॉडल को नए 2023 वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह कार हैचबैक और सेडान दोनों अवतारों में लॉन्च हुई है। कंपनी ने इस कार के 2023 मॉडल को नए डिजाइन के बंपर, क्रोम-स्टडेड ग्रिल और एक अपडेटेड MBUX सिस्टम के साथ उतारा है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड सेटअप को शामिल किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत अभी जारी नहीं की है।