मर्सिडीज-बेंज E-क्लास का लॉन्ग व्हीलबेस वेरिएंट आया समाने, ये होगी खासियत
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज अपनी नेक्स्ट जनरेशन E-क्लास को भारत में अगले साल उतारने की तैयारी में है। हाल ही में E-क्लास के लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) वर्जन को विदेश में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसमें बड़े ग्रिल और नए LED हेडलैंप, नए अलॉय व्हील, फ्लश-डोर हैंडल और स्टार-शेप में नए रैपअराउंड LED टेललाइट्स मिलेंगे। देश में इस गाड़ी की बिक्री अगले साल की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है।
मौजूदा मॉडल से लंबी होगी नई E-क्लास LWB
छठी जनरेशन की यह गाड़ी स्टैंडर्ड E-क्लास की तुलना में 133mm अधिक लंबी होगी और इसमें 3,094mm का व्हीलबेस मिलेगा। पावरट्रेन के रूप में इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 2.0-लीटर डीजल और 3.0-लीटर डीजल का विकल्प मिलने की उम्मीद है। इस लग्जरी कार में सिंगल-पीस ग्लास पैनल के पीछे एक MBUX सुपरस्क्रीन, एक बर्मेस्टर-सोर्स साउंड सिस्टम, लेवल-4 ADAS, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक्टिव एंबिएंट लाइटिंग मिलेगी। मर्सिडीज-बेंज E-क्लास LWB की कीमत 1 करोड़ रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।