मर्सिडीज-AMG G 63 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
मर्सिडीज-बेंज ने आज (22 अक्टूबर) को भारतीय बाजार में अपनी AMG G 63 फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी के लिए पहले से ही 120 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है और डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही में होगी। मर्सिडीज-AMG G 63 को अपडेटेड डिजाइन, नई सुविधाओं और माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया गया है। इसमें अब एक वैकल्पिक AMG एक्टिव राइड कंट्रोल भी मिलता है, जो मर्सिडीज की हाइड्रोलिक, एंटी-रोलबार-फ्री सस्पेंशन तकनीक है।
ऐसा है AMG G 63 का लुक
डिजाइन की बात करें तो AMG G 63 फेसलिफ्ट में मामूली बदलाव किए गए हैं, जिसमें फ्रंट बंपर को वर्टिकल स्लैट, रेडिएटर ग्रिल पर डार्क क्रोम फिनिश, A-पिलर्स को बारीकी से गोल किया गया है। साथ ही लेटेस्ट कार में विंडस्क्रीन पर एक नया लिप जोड़ा गया है। पीछे की तरफ वैकल्पिक कार्बन फाइबर-फिनिश्ड स्पेयर व्हील कवर मिलता है। इसमें अब सेंटर-लॉकिंग मैकेनिज्म के साथ वैकल्पिक 22-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 229mm पहले के समान है।
इन सुविधाओं के साथ पेश की गई नई G-क्लास
फीचर्स की बात करें तो नई G-क्लास लग्जरी कार में पहली बार की-लैस एंट्री की सुविधा दी गई है। इसके अलावा केबिन में MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसमें ड्राइवर के डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 12.3-इंच की 2 स्क्रीन दी हैं। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम पहली बार टचस्क्रीन है और वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें 18-स्पीकर, 760 वॉट बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और नया 3-स्पोक AMG परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस मोबाइल चार्जर भी मिलता है।
गाड़ी की करोड़ों में है कीमत
नई AMG G 63 में 4.0-लीटर, V8 इंजन दिया गया है, जो 576bhp की पावर और 850Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से इसे 20bhp की अतिरिक्त पावर मिलती है। ट्रांसमिशन के लिए 9-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। मैन्युअल कंट्रोल के लिए पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं। यह रेस स्टार्ट फीचर के साथ 4.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस SUV की कीमत 3.60 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।