मैकलारेन 750S स्पोर्ट्स कार भारत में कल होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर
सुपरकार निर्माता मैकलारेन भारतीय बाजार में कल (12 जनवरी) को अपनी स्पोर्ट्स कार मैकलारेन 750S को लॉन्च करने जा रही है। इस गाड़ी से पिछले साल अप्रैल में पर्दा उठाया गया था। यह ब्रिटिश कंपनी की अब तक की सबसे शक्तिशाली सीरीज-प्रोडक्शन कार भी है, जिसमें V8 इंजन दिया गया है। कंपनी ने इसे 2 वेरिएंट- कूपे और हार्डटॉप में पेश किया था। हालांकि, यह देखना बाकी है कि भारत में इसका कौन-सा मॉडल उतारा जाएगा।
इन सुविधाओं के साथ आएगी मैकलारेन 750S
डिजाइन की बात करें तो 2 सीट वाली मैकलारेन 750S स्पोर्ट्स कार में रेसिंग से प्रेरित ग्राफिक्स के साथ ड्यूल-टोन पेंट स्कीम दी गई। इस सुपरकार में एक नया फ्रंट बंपर, स्लीक LED हेडलैंप, बड़ा एयर इनटेक और एक बड़ा एक्टिव रियर विंग, तराशा हुआ हुड और रेक्ड विंडस्क्रीन मिलेगी। लेटेस्ट कार में फुल नप्पा लेदर इंटीरियर, मैकलारेन कंट्रोल लॉन्चर सिस्टम, बोवर्स और विल्किंस-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है।
750S में मिलेगा शक्तिशाली इंजन
मैकलारेन 750S में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 740bhp की पावर और 800Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह कार महज 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और 331 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इस गाड़ी की कीमत 4.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है और फेरारी 296 GTB और लेम्बोर्गिनी हुराकन से मुकाबला करेगी।