मासेराती ग्रैनटूरिज्माे भारत में अगले साल जून में होगी लॉन्च, शानदार है रफ्तार
क्या है खबर?
इटालियन कंपनी मासेराती भारत में दूसरी जनरेशन की मासेराती ग्रैनटूरिज्मो को अगले साल जून में लॉन्च करेगी। यह गाड़ी वैश्विक स्तर पर पिछले साल अक्टूबर में पेश की गई थी।
गाड़ी नए प्लेटफॉर्म पर तैयार होने के बावजूद स्लीक और लंबे बोनट से लेकर कैब-बैक स्टांस के मामले में पुराने मॉडल की तरह ही दिखती है।
यह मोडेना और ट्रोफियो ट्रिम्स में आती है, लेकिन अभी साफ नहीं हुआ है कि भारत में दोनों से कौन-सा पेश होगा।
डिजाइन
6 रंगों के विकल्प में आती है ग्रैन टूरिज्मो
मासेराती 2+2 ग्रैंड टूरर 6 रंगों- बियान्को (सफेद), ग्रिगियो मराटिया (ग्रे), ग्रिगियो मराटिया मैट (मैट ग्रे), नीरो रिबेले (मैटेलिक ब्लैक) और नीले रंग के दो शेड्स - ब्लू इमोजियोन और ब्लू नोबेल में उपलब्ध है।
लग्जरी कार में एक ढलान वाली छत, एयर इनटेक के लिए बोनट पर एक स्कूप, नई ग्रिल और L-आकार के LED DRL के साथ हेडलैंप दिए गए हैं।
नई ग्रैंडटूरिज्मो के केबिन का लेआउट काफी हद तक ग्रेकेल SUV जैसा ही दिखता है।
पावरट्रेन
ऐसा है ग्रैंड टूरिज्मो का पावरट्रेन
मासेराती ग्रैंनटूरिज्मो में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V6 इंजन दिया गया है, जो मोडेना ट्रिम में 490hp की पावर और 600Nm का टॉर्क पैदा करता है।
परफॉर्मेंस आधारित ट्रोफियो ट्रिम में यह इंजन 550hp की पावर और 650Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दोनों में ऑल-व्हील ड्राइव मानक होगा, जिससे मोडेना 3.9 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, जबकि ट्रोफियो इसे 3.5 सेकेंड में पूरा कर लेती है।
इस गाड़ी की कीमत 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।