Page Loader
मारुति ने सबसे ज्यादा बिकने वाली वैगनआर से हटाया रियर डिफॉगर फीचर, जानिए क्या है कारण 
मारुति वैगनआर से रियर डिफॉगर फीचर को हटा दिया गया है (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति ने सबसे ज्यादा बिकने वाली वैगनआर से हटाया रियर डिफॉगर फीचर, जानिए क्या है कारण 

Jul 20, 2023
04:49 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली वैगनआर से रियर डिफॉगर फीचर हटा दिया है। इससे पहले, मारुति वैगनआर के टॉप स्पेक ZXi+ के साथ MT और AMT दोनों वेरिएंट में रियर डिफॉगर मिला था। इस फीचर से सर्दी और बारिश के मौसम में पिछली विंडस्क्रीन पर धुंध जमा हो जाने की स्थिति में सहायता मिलती है। चालक को पीछे की तरफ कुछ दिखाई नहीं देता है, तब बटन दबाते ही रियर डिफॉगर स्थिति को सामान्य बना देता है।

कारण 

लागत कम करने के लिए किया ऐसा

मारुति सुजुकी ने इसके अलावा वैगनआर से कोई अन्य फीचर नहीं हटाया है। इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर NA पेट्रोल और 1.2-लीटर 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन के साथ CNG का विकल्प मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत अभी भी पहले के समान 5.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। माना जा रहा है कि लागत कम करने के लिए कार निर्माता अपनी कारों से फीचर्स हटा रही है। कंपनी ने मारुति ब्रेजा के मैनुअल वेरिएंट से भी माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक को हटा दिया है।