
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में उतारेगी 6 इलेक्ट्रिक कारें, टाटा मोटर्स को देगी टक्कर
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने बुधवार को इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह वित्त वर्ष 2030-31 तक भारतीय बाजार में 6 इलेक्ट्रिक कार उतारेगी।
कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन eVX कॉन्सेप्ट का उत्पादन वर्जन होगा, जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था।
इस इलेक्ट्रिक SUV को हाल ही में पोलैंड की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इसमें 60kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर रेंज देने में सक्षम होगा।
योजना
वित्त वर्ष 2024-25 में लॉन्च होगी पहली इलेक्ट्रिक कार
मारुति सुजुकी eVX एक इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर आधारित है, जिसमें चारों पहियों को कोनों पर रखा गया है, जबकि बैटरी पैक को फर्श के नीचे दिया है। इससे बैठने वालों के लिए केबिन में पर्याप्त जगह मिलेगी।
देश में पहली मारुति सुजुकी EV वित्त वर्ष 2024-25 में उतरेगी।
बता दें, इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा मोटर्स का वर्चस्व है, लेकिन अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता ने उसे चुनौती देने की तैयारी शुरू कर दी है।