
मारुति सुजुकी 2027 तक लाएगी इलेक्ट्रिक हैचबैक, नए प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी 2026-27 तक एक नई इलेक्ट्रिक हैचबैक के साथ कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट को इलेक्ट्रिक करने की तैयारी कर रही है।
इसके लिए कंपनी ने K-EV कोडनेम वाले कॉम्पैक्ट वाहनों के लिए एक नए ग्राउंड-अप EV आर्किटेक्चर पर काम शुरू कर दिया है।
यह इलेक्ट्रिक कार जापान मोबिलिटी शो में सुजुकी मोटर द्वारा प्रदर्शित eWX कॉन्सेप्ट पर आधारित होने की संभावना है। आगामी इलेक्ट्रिक हैचबैक टाटा मोटर्स की टियागो EV को टक्कर देगी।
किफायती इलेक्ट्रिक कार
कंपनी K-EV हैचबैक की लागत करेगी कम
सूत्रों के अनुसार, रद्द किए गए वैगनआर EV प्रोजेक्ट के विपरीत K-EV हैचबैक ICE प्लेटफॉर्म पर आधारित नहीं होगी।
इसे ग्राउंड-अप स्केटबोर्ड पर विकसित किया जाएगा, जो अन्य कॉम्पैक्ट EV की एक सीरीज को जन्म देगा। हालांकि, कंपनी भविष्य में उतारे जाने वाले मॉडल्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
आगामी EV की लागत कम करने के लिए कार निर्माता बैटरी सेल का स्थानीय स्तर पर गुजरात के प्लांट में निर्माण कर सकती है, जिससे यह किफायती होगी।
योजना
2030 तक 6 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना
मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX का उत्पादन गुजरात के प्लांट में इस साल के अंत तक शुरू कर देगी।
इस इलेक्ट्रिक मिड-साइज SUV को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
बता दें, कंपनी की इस दशक के अंत तक आधा दर्जन इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना है और उसे वित्त वर्ष 2031 तक अपनी कुल बिक्री का 15 प्रतिशत या लगभग 5 लाख EV बिक्री की उम्मीद है।