मारुति सुजुकी वैगनआर ने पूरे किए 25 साल, जानिए किस वजह से हुई लोकप्रिय
मारुति सुजुकी की सबसे लोकप्रिय गाड़ियों में से एक वैगनआर ने भारतीय बाजार में 25 साल पूरे कर लिए हैं। इन सालों में टॉलबाॅय हैचबैक को 32 लाख से अधिक ग्राहक मिले हैं। बड़े बूट स्पेस और विशाल केबिन के साथ किफायती कीमत ने इसे भारतीय परिवारों की पहली पसंद बना दिया। यही कारण है कि 1999 में लॉन्च हुई मारुति वैगनआर पिछले 3 वित्तीय वर्षों- 2022, 2023 और 2024 में भारत की सबसे अधिक बिकने वाला गाड़ी बन गई।
जापान के बाद भारत में हुई थी लॉन्च
मारुति की सफलता में वैगनआर का अहम योगदान रहा है। सबसे पहले इसे 1993 में बनाया गया और पहले जनरेशन मॉडल को केवल जापान में ही उतारा गया। भारत में पहली बार इस गाड़ी का दूसरा जनरेशन का मॉडल लाया गया, जो 1999 में लॉन्च हुआ था। शुरुआती दौर में इसने अपने दमदार लुक, पिकअप, माइलेज और केबिन के कारण लोगों को लुभा लिया और कुछ समय में सबसे ज्यादा बिकने वाली शीर्ष-2 गाड़ियों में शामिल हो गई।
वैगनआर में कब-कब हुए बदलाव?
लॉन्च होने के बाद 2006 में इस हैचबैक कार को पहला अपडेट मिला और इसमें अधिक पावरफुल 1.2-लीटर डीजल इंजन जोड़ा गया। अपडेट होने के बाद यह गाड़ी 22-23 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने लगी। 2010 में कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया। इसमें गाड़ी के लुक को अपडेट किया गया। बाद में 2019 में कंपनी ने तीसरी जनरेशन मॉडल को उतारा, जो वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसके चौथे जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है।
ऐसे बढ़ा बिक्री का ग्राफ
मारुति सुजुकी की वैगनआर ने पिछले साल बिक्री में 30 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया था। इस हैचबैक को पहली 5 लाख बिक्री हासिल करने में 9 साल का समय लगा। इसके बाद बिक्री ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की अगली 5 लाख गाड़ियां महज 4 साल में बिक गई। बिक्री का ग्राफ 2015 में 15 लाख, 2017 में 20 लाख और 2021 तक 25 लाख पर पहुंच गया। कंपनी हर महीने इसकी औसतन 12,000 से 18,000 गाड़ियां बेचती है।
वैगनआर में क्या है खास?
डिजाइन की बात करें तो वैगनआर टॉलबॉय लुक में आती है, जिसमें नए LED हेडलाइट और टेललाइट, चौकोर साइड मिरर, मस्कुलर बोनट और ऐरो कट डिजाइन, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन के साथ ब्लैक आउट रूफ, OVRM और पिलर्स से लैस है। केबिन में 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग की सुविधा है। इसके अलावा रिमोट लॉकिंग, पावर एडजस्टेबल विंग मिरर, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और एयरबैग मिलते हैं।
इतनी है वैगनआर की कीमत
वैगनआर 2 इंजन विकल्पों में आती है, जिसमें एक 1.0 लीटर पेट्रोल (67bhp/90Nm) और दूसरा 1.2 लीटर इंजन (82bhp/113Nm) है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आते हैं। इसमें CNG पावरट्रेन का भी विकल्प मिलता है। वैगनआर CNG भी खूब पसंद की जाती है और अब तक इसकी 6.6 लाख गाड़ियां बिकी हैं। यह गाड़ी 4 वेरिएंट- LXI, VXI, ZXI और ZXI+ में उपलब्ध है और कीमत 5.55-7.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।