मारुति सुजुकी ने देश में पुरे किए 40 साल, ब्लैक एडिशन में लॉन्च करेगी ये गाड़ियां
मारुति सुजुकी ने भारत में 40 साल पुरे कर लिए हैं। इस मौके पर XL6 और बलेनो सहित पांच नेक्सा मॉडलों को ब्लैक एडिशन में लॉन्च करने वाली है। गुरुवार को यह जानकारी कंपनी ने दी है। मारुति ने 1981 में अपना कारोबार शुरू किया था और अब तक 2.5 करोड़ से भी अधिक गाड़ियों की बिक्री कर चुकी है। कंपनी बजट सेगमेंट की गाड़ियां बनाने के लिए जानी जाती है। आइये इन नेक्सा मॉडलों के बारे में जानते हैं।
मारुति सुजुकी बलेनो: कीमत 6.5 लाख से शुरू
मारुति सुजुकी बलेनो कंपनी की बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में से एक है। इस गाड़ी के ब्लैक एडिशन में लॉन्च होने से इसकी बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है। इस हैचबैक कार में क्रोम से घिरी जालीदार ग्रिल, DRL के साथ LED हेडलैम्प और 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। अंदर की तरफ इसमें हेड-अप डिस्प्ले, 9.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और छह एयरबैग दिए हैं। यह कार 1.2-लीटर का K-सीरीज इंजन द्वारा संचालित है।
मारुति सुजुकी सीआज़: कीमत 9.2 लाख से शुरू
मारुति सुजुकी सीआज़ के ब्लैक एडिशन को भी खास तौर से तैयार किया जायेगा। यह पहले से आकर्षक लुक के साथ उपलब्ध होगी। इस सेडान कार में आकर्षक बोनट, स्लोपिंग रूफलाइन, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दिए गए हैं। इसमें 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग, ABS और एक रियर-व्यू कैमरा के साथ बड़ा केबिन मिलता है। इस SUV में 1.5-लीटर का K-सीरीज पेट्रोल इंजन (102hp/138Nm) दिया गया है।
मारुति सुजुकी इग्निस: कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी इग्निस कार को भी ब्लैक एडिशन में लॉन्च किया जाएगा। इस कार में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), स्किड प्लेट, रूफ रेल और 15 इंच के अलॉय व्हील के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए हैं। अंदर की तरफ इसमें 5-सीटर केबिन में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और डुअल एयरबैग मिलते हैं। यह कार 1.2-लीटर का K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82hp/113Nm जनरेट करता है।
मारुति सुजुकी XL6: कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी XL6 कंपनी की प्रीमियम MPV कार है। कंपनी इसे भी खास ब्लैक एडिशन में लॉन्च करने वाली है। यह गाड़ी क्रोमेड ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और LED टेललाइट्स के साथ आती है। इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं। इस MPV में 1.5-लीटर का ड्यूल-जेट K15C इंजन दिया गया है, जो 87hp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: कीमत 10.5 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को भी ब्लैक एडिशन में उतारा जाएगा। इसमें खास ब्लैक पेंट वर्क देखने को मिलेगा। इसे बड़े क्रोम फिनिश ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप ट्रीटमेंट के साथ उतारा जायेगा। गाड़ी में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ चार सिलेंडर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103bhp की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने सक्षम है। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी मिलेगा।