मारुति सुजुकी ने पिछले महीने बेचे करीब 2 लाख वाहन, जानिए कितनी बढ़ी बिक्री
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी कार बिक्री के मामले में पिछले महीने भी सबसे ऊपर रही है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस दौरान कुल (घरेलू और निर्यात) 1.99 लाख सभी तरह के वाहन बेचे हैं, जिसमें से 1.75 लाख घरेलू बाजार में बिके हैं।
जनवरी में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 1.66 लाख रही है, जो जनवरी, 2023 की 1.47 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 13.2 फीसदी ज्यादा हैं।
यूटिलिटी वाहन
यूटिलिटी वाहनों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में मारुति सुजुकी को जबरदस्त इजाफा हुआ है। यह जनवरी, 2023 की 35,353 गाड़ियों की तुलना में पिछले महीने 62,038 के साथ 75 फीसदी की बढ़त दर्ज करने में सफल रही है।
इसमें ब्रेजा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, जिम्नी जैसी SUVs के साथ अर्टिगा, XL6 और मारुति सुजुकी इनविक्टो जैसी MPV शामिल हैं।
ब्रेजा मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी हुई है, जबकि मारुति सुजुकी अर्टिगा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV है।
छोटी गाड़ियां
ऐसी रही है छोटी गाड़ियों की बिक्री
मारुति के यूटिलिटी वाहनों की तुलना में छोटी और कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में वृद्धि नहीं हुई है।
दोनों खंडों में मारुति के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल- बलेनो, स्विफ्ट, वैगनआर और ऑल्टो शामिल हैं, जिनका कुल बिक्री में 92,382 गाड़ियाें का योगदान रहा है।
इसके अलावा, मारुति सुजुकी ने सियाज सेडान की केवल 383 गाड़ियां बेचीं, जबकि ईको ने 12,019 का योगदान दिया। कमर्शियल सेगमेंट में मारुति ने 3,412 बेचीं। इसके अलावा, पिछले महीने निर्यात 23,921 वाहनों का रहा है।