फरवरी में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री में हुई 11.8 प्रतिशत बढ़ोतरी, बिकी इतनी कारें
मारुति सुजुकी ने फरवरी की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके अनुसार कंपनी ने घरेलू बाजार में फरवरी में बिक्री में 11.8 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। वही, पिछले महीने में कंपनी के पैसेंजर वहानों की बिक्री में भी 8.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले साल इसी महीने के मुकाबले इस साल फरवरी में ऑल्टो और S प्रेसो जैसी कारों को कम पसंद किया गया है। फरवरी की पूरी सेल्स रिपोर्ट नीचे से देखें।
पिछले महीने बिकी इतनी कारें
पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 1,52,983 कारें बेची, जो कि साल 2020 में इसी महीने में बिकी 1,36,849 कारों से 11.8 प्रतिशत अधिक है। वहीं, अगर पिछले महीने में हुई बिक्री की तुलना जनवरी में हुई बिक्री से करें तो कंपनी ने फरवरी में जनवरी की अपेक्षा 3 प्रतिशत अधिक वाहनों की बिक्री की है। बता दें कि जनवरी, 2021 में मारुति सुजुकी के कुल 1,48,307 वाहनों की बिक्री हुई थी।
निर्यात में हुआ 12 प्रतिशत का इजाफा
घरेलू बाजार में बिक्री के अलावा कंपनी ने फरवरी में निर्यात में भी इजाफा किया है। पिछले महीने मारुति सुजुकी ने कुल 11,486 वाहनों का निर्यात किया है, जो कि फरवरी, 2020 में हुए 10,261 वाहनों के निर्यात से 12 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ ही कंपनी ने पिछले महीने कुल 20 लाख वाहनों का निर्यात करने का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इसका मतलब है कि कंपनी अभी तक कुल 20 लाख वाहनों का निर्यात कर चुकी है।
कुल बिक्री में भी हुआ इजाफा
अगर कुल बिक्री देखें तो पिछले महीने कंपनी ने कुल 1,64,469 वाहनों की बिक्री की है। यह फरवरी, 2020 में हुई 1,47,110 वाहनों की बिक्री से अधिक है। कंपनी ने इस साल फरवरी में अपनी कुल बिक्री में भी इजाफा किया है। घरेलू बाजार में मारुति की एंट्री लेवल की कारें ऑल्टो और S प्रेसो की बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट आई है। फरवरी में इनकी 23,959 यूनिट्स बिकी, जबकि फरवरी, 2020 में इनकी 27,499 यूनिट्स बिक्री थीं।
इन कारों की बिक्री बढ़ी
एंट्री लेवल के अलावा अगर अन्य कारों की बात करें तो फरवरी में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, वैगन आर और बलेनो जैसी हैचबैक कारों की कुल 80,517 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इनकी बिक्री में भी इस बार 15.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले साल इसी महीने में इनकी कुल 69,828 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी। इस प्रकार मारुति सुजुकी की फरवरी की सेल्स रिपोर्ट अच्छी रही और कंपनी ने अच्छी बिक्री की।