Page Loader
मारुति सुजुकी की जून की बिक्री में 6 फीसदी की गिरावट, जानिए कितनी गाड़ियां बेची 
मारुति सुजुकी की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है (तस्वीर: एक्स/@NexaExperience)

मारुति सुजुकी की जून की बिक्री में 6 फीसदी की गिरावट, जानिए कितनी गाड़ियां बेची 

Jul 01, 2025
06:04 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी का कार बिक्री में दबदबा कायम है। उसने जून में कुल 1.67 लाख बिक्री दर्ज की है, लेकिन उसे सालाना 6 फीसदी की गिरावट झेलनी पड़ी है। उसने जून, 2024 में 1.79 गाड़ियां बेची थीं। यात्री वाहनों, हल्के कमर्शियल वाहनों (LCV) और अन्य कंपनियों को आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री 1.30 लाख रही, जो पिछले साल इसी महीने की 1.48 लाख थी। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बाजार में बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 1.18 लाख रह गई।

गिरावट 

छोटी गाड़ियों की बिक्री इतनी गिरी 

घरेलू बाजार की बिक्री में गिरावट छोटी कार सेगमेंट में बिक्री घटने के कारण आई है। मारुति सुजुकी की बिक्री का बड़ा हिस्सा कॉम्पैक्ट और एंट्री-लेवल हैचबैक को कम ग्राहक मिल रहे हैं। ऑल्टो, S-प्रेसो, स्विफ्ट, बलेनो और वैगनआर जैसे मॉडल्स की संयुक्त बिक्री 73,444 से घटकर 60,591 रह गई, जो सालाना लगभग 18 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। इस बिक्री में ईको वैन ने 9,340 का योगदान दिया, जबकि सियाज सेडान ने 1,028 बिक्री हासिल की है।

निर्यात 

निर्यात में आया जबरदस्त उछाल 

यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में भी पिछले महीने गिरावट दर्ज हुई है। जून में मारुति ब्रेजा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा और जिम्नी जैसी गाड़ियों की बिक्री 47,947 रही, जबकि इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने में 52,373 बिकी थीं। घरेलू बिक्री में भले ही कंपनी को नुकसान हुआ हो, लेकिन उसने जून में अब तक सबसे अधिक मासिक निर्यात दर्ज किया। यह पिछले साल के जून के 31,033 से 22 प्रतिशत बढ़कर पिछले महीने 37,842 पर पहुंच गया है।