दिसंबर में मारुति सुजुकी की बिक्री में 20% इजाफा, डेढ़ लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री महीने दर महीने बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस के कारण देश में लगाए गए लॉकडाउन के हटने के बाद से कंपनी अच्छी बिक्री कर रही है। सितंबर, अक्टूबर और नवंबर की तरह 2020 के अंतिम माह दिसंबर में भी मारुति सुजुकी की बंपर कारें बिकी हैं। मारुति सुजुकी ने दिसंबर में बिक्री में 20 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है।
कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 18 प्रतिशत अधिक हुई बिक्री
दिसंबर, 2019 के मुकाबले पिछले साल दिसंबर में कंपनी की घरेलू बाजार में 14.6 प्रतिशत बिक्री बढी है। कॉम्पैक्ट सेगमेंट, जिसमें स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कारें आती हैं, उसमें में भी अच्छी बिक्री देखने को मिली है। दिसंबर, 2019 में जहां इस सेगमेंट की केवल 65,673 यूनिट्स बिकी थीं। वहीं, दिसंबर, 2020 में कुल 77,641 यूनिट्स बिकी हैं। इसका मतलब कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 18.2 प्रतिशत बिक्री बढ़ी है।
मिनी कारों की बिक्री मेें भी हुआ इजाफा
मारुति सुजुकी इंडिया द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि कंपनी ने दिसंबर, 2020 में 1,60,226 यूनिट्स की बिक्री की है। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि दिसंबर, 2019 में मारुति सुजुकी की 1,33,296 यूनिट्स बिकी थी। ऑल्टो और S-प्रेसो जैसी मिनी कारों की भी काफी बिक्री हुई है। दिसंबर, 2019 में 23,883 मिनी कारें बिकी थी और दिसंबर, 2020 में 24,927 यूनिट्स बिकी। इसका मतलब इनकी बिक्री में 4.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
मिड साइज सेडान कार की बिक्री में आई कमी
विटारा ब्रेजा और एर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहन की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले साल दिसंबर में इसकी 25,701 यूनिट्स बिकी हैं। जबकि दिसंबर, 2019 में इनकी 23,808 यूनिट्स बिकी थीं। वहीं, मिड साइज की सेडान कार सियाज की बिक्री में कंपनी ने गिरावट दर्ज की है। दिसंबर, 2019 की तुलना में पिछले महीने इसकी बिक्री में 28.9 प्रतिशत की कमी आई है। दिसंबर, 2020 में सियाज की केवल 1,270 यूनिट्स ही बिकी।
निर्यात में भी हुई वृद्धि
घरेलू के साथ-साथ मारुति सुजुकी ने पिछले साल दिसंबर में निर्यात में भी वृद्धि दर्ज की है। साल 2020 के दिसंबर माह में कंपनी ने कुल 9,938 यूनिट्स का निर्यात किया है, जो कि दिसंबर, 2019 से 31.4 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि अक्टूबर-दिसंबर तक साल की आखिरी तिमाही में कंपनी ने कुल 13.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसे देख कहा जा सकता है कि भारत में मारुति सुजुकी की कारें ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं।