Page Loader
मारुति सुजुकी देशभर में हुए 5,000 सर्विस सेंटर, जानिए कहां खोला नया 
मारुति सुजुकी ने अब तक देशभर में 5,000 सर्विस सेंटर खोले हैं (तस्वीर: एक्स/@AndyVermaut)

मारुति सुजुकी देशभर में हुए 5,000 सर्विस सेंटर, जानिए कहां खोला नया 

May 28, 2024
03:17 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी ने भारत में अपने 5,000वें सर्विस टचप्वाइंट का उद्घाटन करने के साथ एक कीर्तिमान गढ़ा है। नया सर्विस सेंटर हरियाणा के गुरूग्राम में खोला गया है। पहले वर्कशॉप की शुरुआत 1983 में की गई थी और 1997 तक इनकी संख्या 1,000 तक जा पहुंची। 9 साल में बढ़कर 2,000 टचप्वाइंट हो गए और 3,000 तक पहुंचने में 8 साल लगे। 7 साल बाद आंकड़ा 4,000 हो गया और 3 साल के भीतर इसमें 1,000 का इजाफा हुआ है।

बयान 

इस वित्त वर्ष में खोले सबसे ज्यादा सर्विस सेंटर

इसको लेकर मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO हिसाशी टेकुची ने आने वाले वर्षों में अपने सर्विस नेटवर्क को और विस्तारित करने की कंपनी की प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने कहा, "कंपनी ने अपने सर्विस नेटवर्क के माध्यम से पिछले वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड 25 लाख वाहनों की सर्विस की है।" वित्तीय वर्ष 2023-24 में मारुति ने 400 सर्विस टचप्वाइंट जोड़े, जो सर्वाधिक वार्षिक वृद्धि है। ज्यादातर नए टचपॉइंट्स शहर की भीड़-भाड़ से बाहर खोले गए हैं।

उत्पादन 

पिछले महीने उत्पादन में बनाया था कीर्तिमान 

पिछले महीने में मारुति ने दिसंबर 1983 में परिचालन शुरू करने के बाद से कार उत्पादन में 3 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए नया कीर्तिमान बनाया था। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता का सबसे पहले बनने वाला मॉडल मारुति 800 था और 1994 तक कंपनी का उत्पादन 10 लाख तक पहुंच गया। इसके बाद अप्रैल 2005 तक 1 करोड़ गाड़ियों का उत्पादन किया, जो जुलाई 2018 तक 2 करोड़ पर पहुंच गया।