मारुति सुजुकी की प्रीमियम गाड़ियां खरीदने का है विचार? जान लें कितनी मिल रही छूट
आप मारुति सुजुकी प्रीमियम गाड़ियां खरीदने का मन बना रहे हैं तो फेस्टिव ऑफर के तहत आप शानदार डील पा सकते हैं। कार निर्माता नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेची जाने वाली कारों पर जबरदस्त छूट की पेशकश कर रही है। इन मॉडल्स पर आप 2.3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी ग्रैंड विटारा, जिम्नी और फ्रोंक्स पर भारी छूट दे रही है। आइये कार ऑफर में जानते हैं अक्टूबर में नेक्सा मॉडल्स पर कितने छूट मिलेगी।
मारुति जिम्नी पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट
अक्टूबर में मारुति जिम्नी 80,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं। इसके जेटा वेरिएंट पर 95,000 रुपये का मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (MSSF) ऑफर मिलता है। अल्फा पर यह 1.5 लाख रुपये है। इस प्रकार जिम्नी पर कुल 2.3 लाख रुपये का फायदा मिलेगा। इसकी कीमत 12.74-15.05 लाख रुपये के बीच है। इनविक्टो के अल्फा+ वेरिएंट पर 1.25 लाख रुपये की छूट है, जबकि जेटा+ पर 25,000 रुपये का फायदा मिलेगा। इसकी कीमत 25.21-28.92 लाख रुपये के बीच है।
ग्रैंड विटारा पर मिल रही विस्तारित वारंटी
अगर, इस दिवाली आप मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इस हाइब्रिड कार पर 5 साल की विस्तारित वारंटी के साथ 1.03 लाख रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट के खरीदार 53,100 रुपये बचा सकते हैं। साथ ही MSSF के तहत 30,000 रुपये तक की विशेष छूट भी पा सकते हैं। CNG वर्जन पर MSSF ऑफर के साथ 33,100 रुपये की छूट मिलेगी। इसकी कीमत 10.99-20.09 लाख रुपये के बीच है।
फ्रोंक्स पर होगी इतनी बचत
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर कार निर्माता 78,000 रुपये तक का फायदा दे रही है, जबकि पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर क्रमशः 32,500 रुपये और 30,000 रुपये तक की छूट है। CNG मॉडल पर 10,000 रुपये की बचत होगी। इसकी कीमत 7.51-13.03 लाख रुपये के बीच है। मारुति बलेनो के मैनुअल वेरिएंट पर 42,100 रुपये, ऑटोमैटिक पर 47,100 रुपये और CNG वर्जन पर 37,100 रुपये तक की छूट है। इसकी कीमत 6.66-9.83 लाख रुपये के बीच है।
XL6 पर होगा 35,000 रुपये तक का फायदा
इस महीने मारुति XL6 के पेट्रोल और CNG वर्जन पर 35,000 रुपये तक का लाभ पा सकते हैं और इसकी कीमत 11.61 लाख से शुरू होकर 14.77 लाख रुपये तक जाती है। इग्निस के सिग्मा MT वेरिएंट पर 53,100 रुपये, AMT पर 48,100 रुपये और अन्य मैनुअल वेरिएंट पर 43,100 रुपये की छूट है। इसकी कीमत 5.49-8.06 लाख रुपये के बीच है। इसी प्रकार सियाज पर 40,000 रुपये का फायदा मिलेगा और इसकी कीमत 9.40-12.29 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।