मारुति सुजुकी घटा सकती है गाड़ियों का प्रोडक्शन, जानिए क्या है कारण
देश में कारों की घटती मांग के चलते दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी जल्द ही अपने प्लांट्स में प्रोडक्शन घटा सकती है। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से कारों की बिक्री में गिरावट आई है। इस कारण डीलर्स के पास गाड़ियों का स्टॉक बढ़ गया है और वे इसको लेकर कंपनियों से शिकायत कर रहे हैं। मारुति ने कहा है कि वह इस साल दिवाली से पहले अपने डीलर्स के पास पड़े स्टॉक को कम करने की योजना बना रही है।
प्रोडक्शन घटाने को लेकर कंपनी ने क्या कहा?
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, उत्पादन कम करने का बयान मारुति सुजुकी की प्रमुख शेयरधारक सुजुकी मोटर ने दिया था। विश्लेषकों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल में उसने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के पहले कुछ महीनों में उसकी बिक्री अब तक की तुलना में बहुत कम है। सुजुकी मोटर ने कहा, "हम बाजार स्टॉक को कम करने के लिए उत्पादन को समायोजित कर रहे हैं। आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए मांग के रुझान पर बारीकी से नजर रखेंगे।"
पिछले महीने मारुति कारों की बिक्री में आई थी गिरावट
मारुति सुजुकी के जुलाई के बिक्री आंकड़े भी गिरावट की तरफ इशारा करते हैं। इस दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 1.37 लाख गाड़ियां बेची। यह जुलाई, 2023 में बिकीं 1.52 लाख कारों की तुलना में सालाना आधार पर 9.64 प्रतिशत कम हैं। मारुति के अलावा भी देश में अधिकांश कार निर्माताओं की बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण उनके पास स्टॉक बढ़ता जा रहा है। इसने डीलर्स को भी परेशानी में डाल दिया है।