मारुति सुजुकी फिर बढ़ा सकती है गाड़ियों की कीमत, जानिए क्या है कारण
मारुति सुजुकी आने वाले दिनों में अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा कर सकती है। बताया जा रहा है कि लाल सागर में संघर्ष के कारण कंपनी को लॉजिस्टिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी जहाजों पर आतंकवादी हमलों के चलते लाल सागर में यातायात में व्यवधान होने से अन्य कंपनियों की तरह मारुति को भी शिपमेंट मार्ग बदलना पड़ रहा है। इससे देरी और लागत में इजाफा हुआ है, जिसका असर गाड़ियों की कीमत पर पड़ेगा।
बढ़ सकता है गाड़ियों का वेटिंग पीरियड
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी उत्पादन में लागत वृद्धि की उम्मीद कर रही है, जो उसकी गाड़ियों की कीमतों पर भी दिखाई दे सकती है। मारुति के निवेशक संबंध प्रमुख राहुल भारती ने भी आने वाले महीनों में कारों की कीमत बढ़ाने के संकेत दिया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कितनी कीमत बढ़ोतरी लागू होगी। साथ ही भारती ने कहा है कि इस समस्या के चलते गाड़ियों का वेटिंग पीरियड भी बढ़ सकता है।
इस साल में दूसरी बार होगी बढ़ोतरी
मारुति सुजुकी अगर कीमत बढ़ाती है तो यह इस साल में दूसरी बार होगी। पिछले महीने के अंत में भी कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी। कार निर्माता ने इसके लिए कच्चे माल की बढ़ती लागत और मुद्रास्फीति के कारण उच्च उत्पादन लागत को जिम्मेदार ठहराया था। मारुति के अलावा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, होंडा, ऑडी, BMW सहित कई कार निर्माता कंपनियों ने नए साल से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।