बीते महीने मारूति सुजुकी की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, देखिये सेल्स रिपोर्ट
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जून 2021 की कुल बिक्री की रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने बताया कि उसने जून में 1,26,196 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की और 17,020 यूनिट्स का निर्यात किया। इस तरह कंपनी ने मई में बेची गई 46,555 यूनिट्स पर 217 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। बाकी कंपनियों की तरह ही मारुति के लिए भी जून महीना अच्छा रहा है। आइये, देखते हैं कंपनी की पूरी सेल्स रिपोर्ट।
पिछले महीने की तुलना में बढ़ी 217 प्रतिशत बिक्री
अगर महीनों के आधार पर मारुति की बिक्री देखी जाए तो जून 2021 में कंपनी ने लगभग 1,47,368 यूनिट्स की बिक्री के साथ 217 प्रतिशत की बढ़त बनाई है। वहीं निर्यात के मामले में कंपनी ने जून महीने में 17,237 यूनिट्स का निर्यात किया। यह आंकड़ा मई 2021 में 11,262 यूनिट्स निर्यात का था। यूटिलिटी व्हीकल के मामले में बढ़त के साथ जून में कंपनी ने 25,484 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले महीने 6,355 यूनिट्स थी।
पैसेंजर वाहनों में रही इस तरह की बिक्री
मारुति सुजुकी की पैसेंजर वाहनों की जून 2021 में बिक्री 86,288 यूनिट्स की रही, जो पिछले साल की तुलना में 49,134 यूनिट्स ज्यादा है। इस सेगमेंट में मारुति की मिनी की 17,439 यूनिट्स और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की 68,849 यूनिट्स शामिल हैं। वहीं, इसके क्वार्टर सेल की बात करें तो मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कुल 2,08,750 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई, जबकि पिछले साल कोरोना की वजह से यह केवल 45,411 यूनिट्स ही रही थी।
कैसी रही वाहनों की घरेलू बिक्री?
मारुति सुजुकी ने जून महीने में वाहनों की घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़त हासिल की है। इसकी कुल बिक्री 1,26,196 यूनिट्स की रही, जिसमे पैसेंजर व्हीकल के 1,24,280 यूनिट्स और हल्के कमर्शियल वाहन के 1,916 यूनिट्स हैं। पिछले साल यह आंकड़ा 52,300 यूनिट्स का था। इस तरह कंपनी ने इस महीने 141 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। वहीं क्वार्टर सेल में पिछले साल की तुलना में कंपनी ने 349 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,97,118 यूनिट्स की बिक्री की है।
क्या है निर्यात का आंकड़ा?
घरेलू बिक्री के साथ जून 2021 में कंपनी के निर्यात में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल पहले क्वार्टर में कंपनी ने सिर्फ 9,572 यूनिट्स ही निर्यात की थी, जो इस साल क्वार्टर में 45,519 यूनिट्स पहुंच गई है। कंपनी में पिछले साल जून में 4,289 यूनिट्स का निर्यात किया था, जो इस साल जून में बढ़ कर 17,020 यूनिट्स हो गया है। इस तरह कंपनी के निर्यात में 297 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।