मारुति सुजुकी जिम्नी 2WD वेरिएंट में नहीं होगी पेश, कंपनी ने बताया यह कारण
कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफ-रोड SUV जिम्नी का किफायती टू-व्हील ड्राइव (2WD) वेरिएंट उतारने की संभावना से इनकार कर दिया है। ऑफ-रोडर जिप्सी पर आधारित जून में लॉन्च हुई मारुति जिम्नी 5-डोर वर्जन बिक्री के मामले में अच्छी शुरुआत नहीं मिली। इसे मासिक 3,000 यूनिट की बुकिंग मिली है, जिसके पीछे इसकी अधिक कीमत कारण माना जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा था कि इसका 2WD वेरिएंट लाएगा जाएगा, जिस पर अब विराम लग गया है।
इस कारण नहीं उतारेगी 2WD वेरिएंट
मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव के अनुसार, "हमें कई ग्राहकों से जिम्नी के 2WD वर्जन के बारे में प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन यह जिम्नी के मुख्य ब्रांड लोकाचार के खिलाफ जाएगा।" उन्होंने आगे कहा, "वैश्विक स्तर पर, जिम्नी एक ऑफ-रोडर है, और अगर इसे टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट में पेश करते हैं तो यह ब्रांड को कमजोर कर देगा। इसलिए, 2WD जिम्नी लाने का विचार नहीं है, और हम 4WD संस्करण बेचना जारी रखेंगे।"
जिम्नी का किफायती थंडर एडिशन उतारा
महिंद्रा थार को शुरुआत में 4x4 के रूप में लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में इसे 4x2 वेरिएंट मिला, जिसे ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। थार 4x2 की शुरुआती कीमत 10.98 लाख रुपये है, जबकि जिम्नी को 12.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लाॅन्च किया गया था। हालांकि, थार को टक्कर देने के लिए कंपनी ने हाल ही में जिम्नी का किफायती थंडर एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10.74 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।